Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में अब अपराधियों की खैर नहीं! UP पुलिस ने लॉन्च...

उत्तर प्रदेश में अब अपराधियों की खैर नहीं! UP पुलिस ने लॉन्च किया Operation Conviction, ऐसे मिलेगी सजा

0
Operation Conviction
Operation Conviction

Operation Conviction: उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपराधियों की शामत आई हुई है। पुलिस लगातार आपराधिक मामलों में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई कर रही है। कहीं आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है तो कहीं उन पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर लगाम लगाने के लिए अब योगी सरकार एक खास ऑपरेशन लॉन्च करने जा रही है। इस ऑपरेशन के तहत अपराधियों को पकड़कर जल्द कोर्ट से सजा दिलाई जाएगी, ताकि उन्हें जेल भेजा जा सके।

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का नया ऐलान, अब सड़कों पर नहीं होगा दंगल, कोर्ट में होगी लड़ाई

संगीन अपराधियों को सजा दिलाएगी सरकार

अपराधियों के सफाए के लिए योगी सरकार ये ऑपरेशन लेकर आई है। इसको ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ नाम दिया गया है। जिसके तहत संगीन आपराधिक मामलों जैसे पॉक्सो एक्ट के केस, गोहत्या, धर्म परिवर्तन, रेप और हत्या से संबंधित मामलों पर पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी। ऐसे मामलों में आरोपियों को जल्द पकड़कर उन्हें 30 दिन के अंदर कोर्ट से सजा दिलाई जाएगी।

ऐसे होगा अपराधियों का सफाया

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑपरेशन के तहत सबसे पहले पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी। उसके बाद अपराधी के खिलाफ सबूत जुटाने, मामले की जांच करने और उसके बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने जैसे काम करेगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जितनी जल्दी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होगी, उतनी जल्दी केस भी शुरू होगा और अपराधी को सजा दिलाई जा सकेगी।

जल्द कार्रवाई पर पुलिस का फोकस

यूपी पुलिस ने इसको लेकर आधिकारिक बयान भी जारी किया है। बयान में कहा गया है, ” प्रत्येक कमिश्नरेट/जिले को पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों के अलावा ऑपरेशन कनविक्शन (Operation Conviction) के तहत प्रत्येक श्रेणी में 20 मामलों की पहचान करनी होगी। साथ ही जल्द से जल्द मामलों की जांच कर कोर्ट में चार्जशीट फाइल करनी होगी।”

ये भी पढ़ें: PM Modi ने पांच राज्यों को दी Vande Bharat Train की सौगात, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानिए हर ट्रेन का रूट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version