Shahjahanpur News: देश में होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं, दूसरे समुदाय के लोगों ने भी रमजान के जुमे के मौके पर शांतिपूर्वक नमाज अदा की। 64 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब रमजान और Holi का त्योहार एक साथ मनाया गया। इससे पहले 4 मार्च 1961 को दोनों समुदाय के लोगों ने अपने-अपने त्योहार एक ही दिन मनाए थे।
खासकर उत्तर प्रदेश में हर संवेदनशील इलाके में पुलिस प्रशासन की तैनाती देखी गई। कुल मिलाकर किसी भी अराजकता या बवाल से बचने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर नजर आ रही है। इसलिए इसके पीछे का तर्क जगजाहिर है। हालात ऐसे हैं कि उत्तर प्रदेश की विभिन्न मस्जिदों के बाहर फोर्स की तैनाती देखी जा सकती है। जगह-जगह ड्रोन के जरिए हर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में Shahjahanpur से बड़ी खबर आई है। जहां Holi Procession के दौरान पुलिस पर पथराव की खबरें सामने आई हैं।
Shahjahanpu में होली जुलूस के दौरान पुलिस पर पथराव
दरअसल, दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि होली पर शाहजहांपुर में Lat saheb का भव्य जुलूस निकल रहा था। अचानक जुलूस के पीछे एक समूह में नाचते-गाते कुछ युवक दिखाई दिए। इनमें से कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। रिपोर्ट की मानें तो पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद करीब 10-15 मिनट बाद मामला पूरी तरह शांत हो गया। वहीं, पुलिस हंगामा करने वाले युवकों की पहचान करने में जुटी है। यह घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरीबाग इलाके की बताई जा रही है। पुलिस की बेहतरीन कार्यशैली के चलते लाट साहब का जुलूस अपने तय रूट पर शांतिपूर्वक निकाला गया।
Sambhal सीओ Anuj Chaudhary का बयान
इन सबके बीच संभल के सीओ Anuj Kumar Chaudhary का बड़ा बयान सामने आया है। जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई हिंदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। एएनआई ने एक्स पर अनुज कुमार चौधरी के बयान के कुछ अंश शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”संभल, उत्तर प्रदेश: होली समारोह पर संभल CO अनुज चौधरी ने बताया, “सभी ने बहुत प्यार से होली मनाई है। कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है। अब नमाज का समय है और नमाज भी आराम से अदा की जाएगी…”
UP के इन जिलों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। इनमें Kanpur, Varanasi, Saharanpur, Kushinagar, Shahjahanpur, Bahraich, Muzaffarnagar, मेरठ और अलीगढ़ शामिल हैं। इस दौरान पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह का हुड़दंग न मचाने और बेवजह किसी पर रंग न डालने की अपील की। इसके अलावा प्रदेश के अधिकांश जिलों में Mosques, मदरसों और मजारों को तिरपाल पन्नी से ढंके जाने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसे लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में प्रशासन के हवाले से कहा गया है कि, किसी भी मस्जिद, Madrasas और मजारों पर रंग न पड़े। इसके लिए तिरपाल आदि से ढक दिया गया है।
मालूम हो कि आज प्रदेश के 18 जिलों में जुमे की नमाज के समय में थोड़ा बदलाव देखने को मिला। हालांकि विभिन्न लोगों ने अपने घरों से भी नमाज अदा की है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Namaz का समय तय समय से एक घंटा बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद कई जिलों में लोग 2 बजे के बाद नमाज अदा किए। राज्य के विभिन्न मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी समुदाय से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको रंग लग जाए तो किसी के साथ बुरा व्यवहार न करें। हमें आपस में प्रेम और भाईचारा बनाए रखने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: होली पर आई अच्छी खबर! कर्मचारियों की सैलरी में होगी रिकॉडतोड़ बढ़ोतरी, समझें पूरा कैलकुलेशन