Home विदेश Russia Ukraine War: Donald Trump की जीत! युद्धविराम समझौते पर Putin और...

Russia Ukraine War: Donald Trump की जीत! युद्धविराम समझौते पर Putin और Zelenskyy के बीच डील पक्की, जानें आगे क्या होगी राह

Russia Ukraine War: अंतरिम 30-दिवसीय युद्ध विराम लागू करने के अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार करने की इच्छा जताई है। वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर रूस और यूक्रेन के युद्धविराम प्रस्ताव पर अपने विचार सामने रखे। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ने पूर्ण अंतरिम युद्धविराम प्रस्ताव साझा किया है। जिसमें न केवल काला सागर बल्कि पूरे फ्रंट लाइन पर मिसाइल, ड्रोन और बम हमलों को रोका जाएगा।

0
Ukraine agrees to US led ceasefire plan if Russia accepts
Ukraine agrees to US led ceasefire plan if Russia accepts

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध अब थम सकता है। इस बारे में अच्छी खबर आई है। राष्ट्रपति Vladimir Putin ने गुरुवार को कहा कि रूस लड़ाई रोकने के अमेरिकी प्रस्तावों से सहमत है। हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि किसी भी युद्धविराम से स्थायी शांति स्थापित होनी चाहिए और संघर्ष के मूल कारणों का समाधान होना चाहिए।

पुतिन ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ बातचीत के बाद क्रेमलिन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बात कही। रूसी राष्ट्रपति ने कहा, “हम शत्रुता समाप्त करने के प्रस्तावों से सहमत हैं।” समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में पुतिन के हवाले से कहा, “लेकिन हम इस तथ्य से आगे बढ़ते हैं कि यह Russia Ukraine War युद्धविराम ऐसा होना चाहिए जिससे दीर्घकालिक शांति स्थापित हो सके। इस संकट के मूल कारणों को खत्म किया जा सके।”

Russia Ukraine War: युद्धविराम समझौते पर उच्च स्तरीय बैठक

इससे पहले मंगलवार को खबर आई थी कि सऊदी अरब के जेद्दाह में यूक्रेनी और अमेरिकी अधिकारियों के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। जो करीब आठ घंटे तक चली। जिसमें कीव ने अमेरिका के युद्धविराम समझौते पर सहमति जताई। इस बैठक के बाद कीव ने कहा कि यह एक ‘मील का पत्थर’ वार्ता थी। जिसके दौरान अमेरिका ने Ukraine के साथ सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी साझा करने की पहल को फिर से शुरू करने पर सहमति जताई। हालांकि, कहा जा रहा है कि युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार करने पर यूक्रेन को बड़ा इनाम मिला है।

Russia Ukraine War: युद्धविराम समझौते पर ज़ेलेंस्की का बयान

आपको बता दें कि समझौता प्रस्ताव को लेकर जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि यूक्रेन ने तत्काल, अंतरिम 30-दिवसीय युद्ध विराम लागू करने के अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार करने की इच्छा जताई है। वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर Zelenskyy ने एक वीडियो जारी कर रूस और यूक्रेन के युद्धविराम प्रस्ताव पर अपने विचार सामने रखे। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका Donald Trump ने पूर्ण अंतरिम युद्धविराम प्रस्ताव साझा किया है। जिसमें न केवल काला सागर बल्कि पूरे फ्रंट लाइन पर मिसाइल, ड्रोन और बम हमलों को रोका जाएगा। ज़ेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए बिल्कुल तैयार है। हम इसे एक सकारात्मक कदम के रूप में देख रहे हैं। हम इस प्रस्ताव को अपनाने के लिए तैयार हैं।”

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! CBSE ने होली पर छात्रों को दिया खास तोहफा, 12वीं के छात्रों को मिलेगा स्पेशल एग्जाम का मौका…जानिए सही तारीख और समय

Exit mobile version