Yogi Adityanath: महाकुंभ 2025 का समापन हो चुका है, जहां 65 करोड़ से अधिक लोगों ने शिरकत की थी। गौरतलब है कि समापन के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने लगातार Maha Kumbh 2025 में हुए कमाई का ब्यौरा दे रहा है, वैसे तो महाकुंभ में कई सक्सेस कहानियां सुनने को मिली, जहां किसी ने दातुन बेचकर प्रतिदिन कई हजार रूपये की कमाई की, तो किसी ने बाइक पर सवारी को बिठाकर अच्छी कमाई की थी, वहींं अब यूपी के मुखिया ने नाविक परिवार की एक सक्सेस कहानी सुनाई है, जिन्होंने 45 दिनों के अंदर 30 करोड़ की कमाई है, यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है कि लेकिन यह सच है।
Yogi Adityanath ने एक नाविक परिवार की सुनाई सक्सेस स्टोरी
बता दें कि यूपी विधानसभा में महाकुंभ 2025 को लेकर Yogi Adityanath ने कई चीजों पर जानकारी दी, उन्होंने कहा कि “समाजवादी पार्टी ज्यादा चर्चा कर रही थी, कि नाविकों का शोषण हो रहा है, नाविकों की देखभाल नहीं की जा रही है, मैं यहां पर एक नाविक परिवार की सक्सेस स्टोरी बता रहा हूं,
यह नाविक परिवार जिनके पास 130 नावें थी। 45 दिनों की अवधि में इन लोगों ने 30 करोड़ रूपये की शुद्ध बचत की है। यानि एक नाव ने 45 दिनों में 23 लाख की बचत, कमाई की है, वहीं अगर एक दिन की बचत की बात करें तो लगभग 50 से 52 हजार की एक नाव की कमाई थी। हमने नाविकों के साथ बातचीत की उनके लिए भी हमने एक पैकेज की घोषणा की”।
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को सुनाई खरी-खोटी
विधानसभा संत्र के दौरान Yogi Adityanath ने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि “विपक्ष के लिए महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु वोट बैंक थे, जबकि हमारे लिए वे हमारी विरासत और आस्था का प्रतिनिधित्व करते थे। इसलिए लोग हमारी सरकार पर भरोसा करते हैं”। मालूम हो कि प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 में 65 करोड़ से अधिक लोग शामिल हुए, साथ ही योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक अप्रत्याशित लाभ को रेखांकित किया, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में इसका कुल योगदान 3.5 लाख करोड़ रूपये होने का अनुमान लगाया।