Home देश & राज्य उत्तराखंड Char Dham Yatra के बीच उत्तराखंड में पैर पसार रहा कोरोना! Rishikesh...

Char Dham Yatra के बीच उत्तराखंड में पैर पसार रहा कोरोना! Rishikesh AIIMS में मरीज मिलने से हड़कंप; श्रद्धालु ऐसे बरतें सावधानी

देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से Char Dham Yatra 2025 के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे श्रद्धालुओं को सतर्कता बरतने की जरूरत है। दरअसल, उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है जिसको लेकर थोड़ी हड़कंप की स्थिति है। ऐसे में चार धाम यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालु सावधानी बरतें और सुरक्षित रूप से अपनी यात्रा पूर्ण करें।

0
Char Dham Yatra 2025
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Char Dham Yatra 2025: हड़कंप की स्थिति इसलिए है क्योंकि पूर्व में चीन से लेकर अमेरिका, भारत, स्पेन, जापान समेत दुनिया के तमाम देशों में हाहाकार मचा चुके कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं। हालांकि, हम यहां बात उत्तराखंड के संदर्भ में करेंगे जहां पवित्र चार धाम यात्रा 2025 के बीच Covid मरीज मिले हैं। Rishikesh AIIMS की निदेशक मीनू सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बड़ी बात कही है। ऐसे में ये समय Char Dham Yatra 2025 करने के मकसद से उत्तराखंड पहुंच रहे लोगों के लिए सतर्क होने का है। श्रद्धालु अपनी सुविधा का ध्यान रखते हुए थोड़ी सावधानियां बरत सकते हैं, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता ना हो और उनकी धार्मिक यात्रा भी पूर्ण हो जाए।

पवित्र Char Dham Yatra 2025 के बीच उत्तराखंड में पैर पसार रहा कोरोना!

इसकी पुष्टि ऋषिकेष एम्स की निदेशक मीनू सिंह पहले की कर चुकी हैं। चार धाम यात्रा 2025 के बीच कोविड 19 के मामले सामने आने पर मीनू सिंह का कहना है कि “एम्स में तीन कोविड मरीज सामने आए हैं। एक को छुट्टी दे दी गई है, एक अन्य मरीज हमारे निवासियों में से एक है। उसे आइसोलेशन में रखा गया है। एक अन्य मरीज गुजरात से हैं जो बद्रीनाथ यात्रा के लिए यहाँ आई थी। उनके टेस्ट किए जा रहे हैं। राज्य ने हमें अलर्ट पर रखा है। हमने अपने संस्थान में कोविड-उपयुक्त व्यवहार लागू किया है। यह वैरिएंट बहुत हानिकारक नहीं है, लेकिन अगर किसी को कोई सह-रुग्णता है, तो उन्हें अपनी जाँच करानी चाहिए।” Rishikesh AIIMS की निदेशक ने साफ तौर पर कहा है कि यदि किसी प्रकार की दिक्कत हो, तो अवश्य जांच कराएं और चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार काम करें।

चार धाम यात्रा 2025 के लिए Uttarakhand पहुंचे श्रद्धालु इन बातों का रखें ध्यान!

तेजी से पैर पसार रहे कोरोना मामलों को देखकर उत्तराखंड सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड के सभी राजकीय अस्पतालों में आपात स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं। ऐसे में जो श्रद्धाु Char Dham Yatra 2025 में सम्मिलित होने के लिए देवभूमि पहुंच रहे हैं, वो सबसे पहले अपने स्वास्थ्य को देख लें। यदि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत है, स्वसन संबंधी परेशानियां हैं, तो एहतियात के साथ यात्रा आरंभ करें। चार धाम यात्रा 2025 के दौरान एहतियात के तौर पर एक मेडिकल किट अपने पास रख सकते हैं, जिसमें आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हों। इससे इतर यदि स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत महसूस होती है तो तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचे या ना पहुंच पाने की स्थिति में सुरक्षाकर्मियों को इत्तला करें। इसके अलावा पहले की भांति मास्क, सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल विषम परिस्थिति से निपटने में मददगार हो सकता है।

Exit mobile version