गुरूवार, दिसम्बर 18, 2025
होमदेश & राज्यउत्तराखंडDelhi Dehradun Expressway के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज, इस महीने से...

Delhi Dehradun Expressway के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज, इस महीने से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां; बागपत, शामली समेत इन शहरों का होगा कायाकल्प

Date:

Related stories

Delhi Dehradun Expressway: देश के सबसे चर्चित एक्सप्रेसवे के संचालन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली से देहरादून की दूरी केवल 2.5 से 3 घंटे की रह जाएगी। जबकि अभी देहरादून जाने में करीब 6 से 7 घंटे की समय लगता है। इसके साथ ही ये रूट पश्चिमी यूपी के कई जिलों के लिए एक गेमचेंजर साबित होने जा रहा है। इसके अलावा इस रूट पर व्यवसाय, रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे। जिससे कई शहरों को जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है। यह एक्सप्रेसवे किसी अजूबा से कम नहीं होने जा रहा है। नीचे जंगली जानवरों की आवाजाही होगी, तो वहीं ऊपर से गाड़ियों की आवाजाही होगी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़े सभी अहम अपडेट।

Delhi Dehradun Expressway पर जल्द फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

देश के सबसे चर्चित और खूबसूरत एक्सप्रेसवे में से एक दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के संचालन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसे लेकर एक अहम जानकारी दी है। राज्यसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा उन्होंने 212 किलोमीटर लंबे 6 लेन वाले नियंत्रित एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा है। केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि “अगले 10-15 दिनों में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे यातायात के लिए खुल जाएगा।” यानि नए साल के मौके पर पहाड़ों पर जाने वाले मात्र 2.5 से 3 घंटे के भीतर देहरादून पहुंच सकेंगे। गौरतलब है कि यह एक्सप्रेसवे इंजीनियरिंग का एक अद्भुत नमूना है।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे इन शहरों के लिए साबित होगा गेमचेंजर

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की शुरूआत होने के बाद जिन जगहों की सबसे फायदा मिलने वाला है, वह है दिल्ली, रूड़की, बागपत, शामली और देहरादून, लेकिन जिस शहर को सबसे ज्यादा फायदा होगा वह है, बागपत, माना जा रहा है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की शुरूआत के बाद बागपत में लोगों को जाम से छुटारा मिलेगा, सफर भी बेहद आसान हो जाएगा। इसके अलावा बिजनेस और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा, फ्यूल और समय की भी बचत होगी। कई नए हाउसिंग और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स शुरू होने की उम्मीद है। यानि अगर आसान भाषा में समझे तो सहारनपुर में रियलटी सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा, तो वहीं रोजगार उत्पन्न होने की संभावना काफी प्रबल है।

Latest stories