सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तराखंडकल का मौसम 1 Sep 2025: Delhi - NCR में अगले दो...

कल का मौसम 1 Sep 2025: Delhi – NCR में अगले दो दिन मूसलाधार बारिश, तूफान की चेतावनी, तो Uttarakhand में बादल फटने की चेतावनी से सहमे स्थानीय लोग; चेक करें IMD Report

Date:

Related stories

कल का मौसम 1 Sep 2025: पहाड़ों में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है जिसने लोगों की परेशानियाँ बढ़ा दी है। बता दे की पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातर हो रही बारिश, आंधी, तूफ़ान और भुसखलन ने चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच IMD ने देश के काई राज्यों में एक बार फिर भयंकर बारिश आंधी तूफ़ान का अलर्ट जारी कर दिया है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है, वहीं बिहार और यूपी में लगातर हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की समस्या पैदा हो गई है।

पहाड़ों की बात करें तो उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल में लगतार भुस्खलन, बादल फतने की खबरें सामने आ रही हैं। साथ ही जान माल का नुकसान देखने को मिल रहा है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 1 Sep 2025 का पूर्वानुमान जारी कर दिया है।

Delhi – NCR में अगले दो दिन मूसलाधार बारिश, तूफान की चेतावनी

राजधानी दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है बता दे की हाल ही में हुई झमाझम बारिश के कारण पूरी दिल्ली जलमग्न हो गई थी। वही एक बार फिर मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर दिल्ली में कल का मौसम 1 Sep 2025 की बात करें तो विभाग ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कुतुब मीनार, सरोजिनी नगर, पूसा समेत कई जगहों पर अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं गाजियाबाद गुड़गांव नोएडा में भी विभाग ने मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।

Uttarakhand में कल का मौसम 1 Sep 2025 कैसा रहेगा?

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, और देहरादून में भारी बारिश की आशंका, लोगो से सावधानी बरतने को कहा गया है। इसके अलावा आने वाले दिनों में आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने चेतावनी दी है कि सामान्य से अधिक वर्षा के कारण बादल फटने, भूस्खलन, मिट्टी खिसकने और बाढ़ जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

पहाड़ी इलाकों और गंगा के मैदानी हिस्सों में आने वाले दो हफ्तों तक विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. इससे परिवहन बाधित हो सकता है, जनजीवन प्रभावित हो सकता है और सार्वजनिक स्वास्थ्य को भी खतरा हो सकता है। गुजरात क्षेत्र, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

Latest stories