सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तराखंडKedarnath Helicopter Crash: गौरीकुंड के पास हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, सामने आया दुर्घटना...

Kedarnath Helicopter Crash: गौरीकुंड के पास हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, सामने आया दुर्घटना का संभावित कारण; जानें CM Dhami क्या बोले

Date:

Related stories

Dehradun News: बारिश के बीच डेंगू की दस्तक, देहरादून में मिले 2 पॉजिटिव मरीज; जानें कैसे करें अपना बचाव?

Dehradun News: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों हल्की या तेज बारिश दर्ज की जा रही है। बारिश के कारण जगह-जगह जल-जमाव भी देखने को मिल रहे हैं जिससे मच्छरों की तादाद भी बढ़ने लगी है।

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड में रविवार सुबह एक भयानक हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुई। केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत छह यात्री सवार थे, इसमें 5 वयस्क और 1 बच्चा शामिल था। केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना दुख व्यक्त किया है। सीएम धामी ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर यात्रियों के सकुशल होने की कामना की है।

CM पुष्कर सिंह धामी ने Kedarnath Helicopter Crash पर क्या कहा

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं।बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।’

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना का सामने आया संभावित कारण

वहीं, केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना का संभावित कारण भी सामने आ गया है। न्यूज एजेंसी ‘ANI’ के अनुसार, Kedarnath Helicopter Crash का संभावित कारण खराब मौसम माना जा रहा है। घटना पर एसडीआरएफ ने बताया है कि हेलीकॉप्टर में कुल 07 लोग सवार थे। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं, तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घटनास्थल दुर्गम वन क्षेत्र में होने के कारण बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद पहुंची NDRF और SDRF की टीमें

उधर, Kedarnath Helicopter Crash पर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया, ‘आर्यन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर सुबह करीब 5 बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ा था। लेकिन रास्ते में गौरी कुंड के पास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह जगह 7 किलोमीटर का ट्रैकिंग रूट है। NDRF और SDRF की टीमें वहां भेजी गई हैं। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार किसी के बचने की संभावना नहीं है। इस हेलीकॉप्टर में पायलट चौहान समेत छह लोग सवार थे। यात्रियों में एक बच्चा था और एक BKTC (श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति) का कर्मचारी था।’

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर क्या बोला यूसीएडीए-

इसके अलावा Kedarnath Helicopter Crash पर यूसीएडीए यानी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की सीईओ सोनिका ने कहा, ‘सुबह करीब 5:30 बजे हमें सूचना मिली कि श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर नहीं मिल रहा है। कुछ देर बाद पता चला कि गौरीकुंड के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बचाव अभियान जारी है, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। हेलीकॉप्टर में कुल 6 यात्री और एक पायलट सवार थे।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories