Tuesday, April 29, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडKedarnath Yatra Helicopter Booking करने वाले हो जाएं सावधान! बढ़ते फ्रॉड के...

Kedarnath Yatra Helicopter Booking करने वाले हो जाएं सावधान! बढ़ते फ्रॉड के बीच श्रद्धालु इन बातों का रखें खास ख्याल; पढ़े रिपोर्ट

Date:

Related stories

Kedarnath गर्भ गृह का फोटो हुआ वायरल, दोषी तीर्थयात्री को मिला ये कड़ा दंड

Kedarnath Dham: केदारनाथ मंदिर इन दिनोें फोटोग्राफी को लेकर खूब चर्चाओं में है। अभी बीते कुछ महीनों पहले ही गर्भ गृह वाले स्थान पर फोटोग्राफी करना बैन किया गया था। जिसको लेकर खूब सुर्खियां बनी थीं।

Kedarnath Yatra 2023: खच्चरों के साथ किया क्रूरता तो होगी जेल! इस अधिनियम के तहत की जाएगी कार्रवाई

खच्चरों का विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए उत्तराखंड में निगरानी दल बनाया गया है।

Kedarnath Yatra Helicopter Booking: हिंदुओं के सबसे पवित्र स्थलों में से एक केदारनाथ का कपाट 2 मई 2025 से खुल जाएंगा, जिसे लेकर तैयारियां भी तेेज कर दी गई है। मालूम हो कि हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान भोले नाथ के दर्शन करने के लिए करीब 20 से 22 किलोमीटर की यात्रा करके बाबा केदार के दर्शन करते है। इसी बीच इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बीते दिन यानि 8 अप्रैल से Kedarnath Yatra Helicopter Booking सेवा शुरू की गई थी। श्रद्धालु अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते है, लेकिन हर साल बड़ी संख्या में लोग हेलीकॉप्टर बुकिंग के दौरान ठगी का शिकार हो जाते है। इसी लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की कैसे आप ऐसे ठगों से बच सकते है।

Kedarnath Yatra Helicopter Booking के दौरान हो रही है ठगी

मालूम हो कि उत्तराखंड में होने वाली चारधाम की यात्रा जल्द शुरू होने जा रही है, खासकर केदारनाथ धाम, जहां बड़ी संख्या में हर साल श्रद्धालु भागवान भोलेनाथ के दर्शन करते है। कई लोग 20 से 22 किलोमीटर पैदल यात्रा करते है तो कई हेलीकॉप्टर से भगवान शिव के दर्शन करते है। गौरतलब है कि हेलीकॉप्टर में यात्रा करने के लिए पहले लोगों को टिकट बुक करना होता है, इस दौरान वह Kedarnath Yatra Helicopter Booking के दौरान ठगी का शिकार हो जाते है। लगभग हर साल बड़ी संख्या में लोग ठगी का शिकार हो जाते है। सही जानकारी नहीं होने केे कारण श्रद्धालु गलत वेबसाइट खोल देते है और टिकट बुक कर लेते है, इस दौरान पैसा तो कट जाता है, लेकिन टिकट बुक नहीं होता है। जिससे भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

हेलीकॉप्टर बुकिंग के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल

अगर आप भी हेलीकॉप्टर से बाबा केदार के दर्शन करना चाहते है तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा। Kedarnath Yatra Helicopter Booking के दौरान केवल www.heliyatra.irctc.co.in से ही बुक करें। अन्य किसी बेवसाइट पर विश्वास न करें। बुकिंग के दौरान श्रद्धालु को रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करनी होगी। बता दें कि केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी जैसे 3 प्रमुख हेलीपैड से चलाई जाएंगी। माना जा रहा है कि हर हैलीपैड का किराया अगल-अलग हो सकता है। अगर कोई फाटा से केदारनाथ जाना चाहता है तो उसे एकतरफा 6074 रूपये देना होगा। वहीं गुप्तकााशी से केदारनाथ का किराया करीब 8400 रूपये है।

Latest stories