Mansa Devi Temple Stampede: हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से चारों तरफ चीख पुकार मच गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अभी तक इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि मनसा देवी मंदिर हिंदुओं के लिए बहुत ही पवित्र और लोकप्रिय मंदिर है, जो पहाड़ों पर स्थित है। बता दें कि इस घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया था। इस मामले में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रतिक्रिया दी है।
पुष्कर सिंह धामी ने Mansa Devi Temple Stampede ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने Mansa Devi Temple Stampede ने दी प्रतिक्रिया है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि
“हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। uksdrf, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ”।
मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ से 6 लोगों की मौत
बता दें कि Mansa Devi Temple Stampede में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, और कई लोगों के घायल होने की खबर है। डीएम मयूर दीक्षित ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हमने तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से पाया कि किसी ने बिजली के तार टूटने की अफवाह फैलाई,
जबकि घायलों या मृतकों को देखकर हमें ऐसा कोई संकेत नहीं मिला, हम जांच करेंगे कि किसने अफवाह फैलाई जिससे भगदड़ मची और कैमरों और अन्य माध्यमों की जांच करके मजिस्ट्रेट जांच बैठाई जाएगी। 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।” इसके अलावा एक घायल व्यक्ति ने बताया, “अचानक वहां भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई। इस दौरान मैं गिर गया और मेरा हाथ टूट गया।”