Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडCM Bhagwant Mann, Pushkar Singh Dhami समेत देश के कई सीएम ने...

CM Bhagwant Mann, Pushkar Singh Dhami समेत देश के कई सीएम ने New Delhi Railway Station Stampede पर जताया दुख; जानें डिटेल

Date:

Related stories

New Delhi Railway Station Stampede: कल रात यानि 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ मच गई, जिसमे 18 लोगों के मारे जानें की खबर है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत देश के कई मुख्यमंत्रियों ने इस हादसे पर दुख जताया है, बता दें कि रेलवे ने New Delhi Railway Station Stampede की घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए है।

New Delhi Railway Station Stampede पर CM Bhagwant ने जताया दुख

बता दें कि नई रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात मची भगदड़ के दौरान यात्रियों की मौत की दुखद खबर मिली।

दुखद घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मिक शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। यह हादसा रेलवे मंत्रालय की लापरवाही का नतीजा है। अफसोस की बात है कि देश की राजधानी में लोगों की कीमती जान की कोई परवाह नहीं की जा रही”।

हादसे पर हरियाणा के सीएम Nayab Saini ने दी प्रतिक्रिया

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स हैंडल पर लिखा कि “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं।घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ”।

मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ – Pushkar Singh Dhami

बता दें कि इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है, इसी बीच उत्तारखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है।

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ”।

हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक – Yogi Adityanath

बता दें कि Yogi Adityanath ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें”। वहीं अब रेलवे ने इस हादसे पर जांच के आदेश दे दिए है।

Latest stories