Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडउत्तराखंड में धामी Govt का खास प्लान, खिलाड़ियों के लिए आसान होगा...

उत्तराखंड में धामी Govt का खास प्लान, खिलाड़ियों के लिए आसान होगा सरकारी नौकरी पाने का रास्ता; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार राज्य के सभी नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए अपने फैसले लेती है। इसमें युवा से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं व राज्य के अन्य वर्ग शामिल हैं। हालाकि इस बार धामी सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत उनका सरकारी नौकरी पाना बेहद आसान हो सकेगा।

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों के हित व उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी सरकारी नौकरी में उनके लिए 4 फीसदी का आरक्षण देने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 4 फीसदी का क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इससे खिलाड़ियों की राह आसान हो सकेगी।

धामी सरकार का खास प्लान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए बड़ा निर्णय लिया है। दरअसल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ही खिलाड़ियों को आरक्षण देने के संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया गया था जिसे पास कर शासन स्तर से लागू कर दिया गया है।

सीएम धामी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि उनकी सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में राज्य में खेल संस्कृति को विस्तारित करने व खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए उन्हें राज्य के सभी सरकारी नौकरी में 4 फीसदी का आरक्षण दिया जाता है। दावा किया जा रहा है कि इससे हजारों की संक्या में खिलाड़ी लाभवान्वित हो सकेंगे।

जानें कैसे लाभ उठा सकेंगे खिलाड़ी?

उत्तराखंड सरकार की ओर से सरकारी नौकरी में दिए जाने वाले 4 फीसदी आरक्षण का लाभ उठाने के लिए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इसके अलावा पदक जीतने वाले खिलाड़ी भी सरकार द्वारा दी जा रही आरक्षण का लाभ उठा सकेंगे। बता दें कि अब अगर सरकारी नौकरी के तहत 100 पदों पर भर्ती निकली है तो इसमें 4 पद खिलाड़ियों के लिए रिजर्व रखे जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि सरकार के इस खास प्रयास के बाद खिलाड़ियों का पलायन रुक सकेगा और उनकी कुशलता में निखार आएगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories