Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तराखंडUttarakhand News: नदी का रौद्र रूप! पानी के बहाव में पुल टूटने...

Uttarakhand News: नदी का रौद्र रूप! पानी के बहाव में पुल टूटने से फंसे कांवड़िया; जानें रेस्क्यू से जुड़े डिटेल

Date:

Related stories

Uttarakhand News: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों भीषण बारिश का दौर जारी है। मॉनसून की सक्रियता के बाद हो रही बारिश के कारण देवभूमि की सभी नदियां भी उफान पर हैं। ताजा जानकारी के अनुसार आज उत्तरकाशी में गौमुख पैदल मार्ग पर चीड़वासा के पास नदी पर स्थित पुल टूट गया।

नदी पर बने पुल टूटने के कारण कांवड़ियों का एक जत्था नदी के दूसरे पार फंस गया जिन्हें उत्तराखंड (Uttarakhand News) के SDRF (State Disaster Response Force) टीम की मदद से निकाला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक SDRF की ओर से राहत बचाव का कार्य अभी जारी है और कांवड़ियों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है।

तेज बहाव के कारण टूटा पुल

उत्तरकाशी के गौमुख पैदल मार्ग पर चीड़वासा के पास स्थानिय नदी पर बना एक पुल आज पानी की तेज बहाव के कारण टूट गया। जानकारी के मुताबिक पुल टूटने के कारण लगभग 40 कांवड़िया पुल के दूसरे पार फंसे हैं।

उत्तराखंड प्रशासन की ओर से SDRF ने राहत बचान का जिम्मा लिया है और कांवड़ियों का रेस्क्यू किया जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक 16 कांवड़ियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है, वहीं दो कांवड़िया तेज बहाव की चपेट में आने से नदी में बह गए हैं। SDRF की ओर से राहत-बचाव का कार्य जारी रखा गया है और शेष फंसे कावड़ियों को बचाने के लिए मशक्कत जारी है।

IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

उत्तराखंड में मॉनसून की सक्रियता के बाद विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से इसी क्रम में आज के मौसम को लेकर पूर्वानुमान भी जारी किए गए हैं।

IMD ने आज के लिए नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोडा, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories