Veer Bal Diwas 2025: देशभर में हर साल आज ही के दिन वीर बाल दिवस के रूप के मनाया जाता है। बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह जी के बेटों के बलिदानों के सम्मान में मनाया जाता है। बेहद छोटी उम्र में गुरु गोबिंद सिंह जी के बेटे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने छोटी उम्र में ही धर्म की रक्षा के लिए खुशी-खुशी अपना जान न्योछावर कर दिया था। बता दें कि इस अवसर पर पीएम मोदी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने उनकी शहादत को याद किया। बता दें कि आज के दिन पूरे देश में जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। और गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों-साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह-के अद्वितीय साहस और बलिदान को स्मरण किया जाता है।
Veer Bal Diwas 2025 पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट
वीर बाल दिवस 2025 के मौके पर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “वीर बाल दिवस श्रद्धा का दिन है, जो वीर साहिबजादों के बलिदान को याद करने के लिए समर्पित है।
हम माता गुजरी जी की अटूट आस्था और श्री गुरु गोविंद सिंह जी की अमर शिक्षाओं को याद करते हैं। यह दिन साहस, दृढ़ विश्वास और सत्यनिष्ठा का प्रतीक है। उनका जीवन और आदर्श आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे”।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी किया नमन
बता दें कि बाल दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “राष्ट्र, धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस ‘वीर बाल दिवस’ (साहिबजादा दिवस) पर उन्हें शत-शत नमन!
अदम्य साहस और वीरता की यह अमर गाथा युगों-युगों तक राष्ट्रभक्ति, धर्मनिष्ठा और कर्तव्यनिष्ठ जीवन हेतु सभी का पथ आलोकित करती रहेगी”।






