Home टेक Voting App: Bihar Election 2025 में स्मार्टफोन से पहली बार हो सकती...

Voting App: Bihar Election 2025 में स्मार्टफोन से पहली बार हो सकती है वोटिंग, ब्लॉकचेन और फेस वेरीफिकेशन तकनीक का होगा इस्तेमाल; जानें डिटेल

Voting App: साल के आखिर में होने वाले Bihar Election 2025 में स्मार्टफोन से पहली बार वोटिंग की सुविधा शुरू हो सकती है। इस दौरान ब्लॉकचेन और फेस वेरीफिकेशन तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Voting App
Voting App, Photo Credit: Google

Voting App: बिहर विधानसभा चुनाव 2025 में कुछ ही महीनों का समय रह गया है। बिहार में सभी राजनीतिक पार्टिंयां लोगों को अपनी ओर खींचने के लिए नए-नए चुनावी दांव खेल रही हैं। इसी बीच ‘Hindustan’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि Bihar Election 2025 के दौरान पहली बार स्मार्टफोन से वोटिंग की सुविधा मिल सकती है। बिहार राज्य चुनाव आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि फोन के जरिए मतदान का प्रयोग किया जा सकेगा। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है कि स्मार्टफोन के जरिए बिहर विधानसभा चुनाव 2025 में लोगों को वोट डालने की सुविधा दी जाएगी।

Voting App का Bihar Election 2025 में हो सकता है इस्तेमाल

‘Hindustan’ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन से वोटिंग ऐप E-SECBHR के जरिए मतदान करने की सुविधा उन लोगों को दी जाएगी, जो मतदान केंद्र जाकर वोट नहीं डाल सकते हैं। इस सुविधा का फायदा लेने के लिए मतदाताओं को पहले अपने फोन में E-SECBHR ऐप को इंस्टॉल करना होगा। Bihar Election 2025 के दौरान इस सुविधा का लाभ वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिलाएं और दूसरे राज्यों में रहने वाले वोटर्स को मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, E-SECBHR ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद उसे अपने पंजीकृत फोन नंबर से लिंक करना होगा। इस ऐप को सेंटर फॉर डेवलेपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग ने विकसित किया है। यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए तैयार किया गया है।

वोटिंग ऐप में इस्तेमाल होगी ब्लॉकचेन और फेस वेरीफिकेशन तकनीक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bihar Election 2025 में पहली बार Voting App के जरिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो सकती है। इस दौरान ब्लॉकचेन और फेस वेरीफिकेशन तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्लॉकचेन एक डिजिटल चेन है, जहां पर काफी पारदर्शी तरीके से किसी भी लेनदेन को किया जाता है। इस तकनीक में किसी तरह की छेड़छाड़ की गुंजाइश कम होती है।

वहीं, बताया जा रहा है कि फेस वेरीफिकेशन तकनीक का भी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उपयोग हो सकता है। इसमें यूजर्स के चेहरे की पहचान करके उनका सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए फोन नंबर पर OTP के जरिए फेस वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। इसके साथ वोटिंग का रिकॉर्ड रखने के लिए एक ऑडिट ट्रेल बनाए जाने की संभावना है।

Exit mobile version