Saturday, April 19, 2025
Homeख़ास खबरेंWaqf Act: क्या आग से खेल रहीं हैं Mamata Banerjee? Murshidabad Violence...

Waqf Act: क्या आग से खेल रहीं हैं Mamata Banerjee? Murshidabad Violence के बाद नए कानून पर मुस्लिम मौलवियों से मिलेंगी Bengal CM

Date:

Related stories

Waqf Act: एक ऐसा राज्य जहां की सत्ता फ्रंटफुट पर आकर वक्फ एक्ट के खिलाफ मोर्चा संभाल रही है, वो है पश्चिम बंगाल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी साफ तौर पर इस मामले मुसलमान समुदाय के साथ नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में आज नए कानून पर चर्चा के लिए बंगाल सीएम मुस्लिम मौलवियों से मिलने वाली हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या Mamata Banerjee का ये कदम सियासी जगत में घमासान मचा सकता है? क्या मर्शिदाबाद हिंसा के बाद Waqf Act पर बातचीत के लिए मौलवियों से मिलने वाली ममता बनर्जी कुछ नया दाव-पेंच आजमाएगी? इन तमाम सवालों के इर्द-गिर्द बात करते हुए इस लेख के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।

क्या Waqf Act पर आग से खेल रहीं हैं Mamata Banerjee?

सीएम ममता बनर्जी लगातार फ्रंटफुट पर आकर मुस्लिम समुदाय के सुर में सुर मिला रही हैं। बंगाल सीएम ने स्पष्ट तौर पर वक्फ एक्ट की मुखालफत करते हुए इसे किसी भी कीमत पर न स्वीकारे जाने की बात कही है। एक ओर जहां देश के अन्य राज्यों में वक्फ को लेकर शांति है, तो वहीं बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला हिंसा की मार झेल चुका है। यही वजह है कि Waqf Act पर सीएम ममता की एक-एक कदम आग से खेलने के बराबर माना जा रहा है। इसे बीजेपी तुष्टिकरण भी करार दे रही है। हालांकि, Mamata Banerjee सभी आरोपों और समीकरणों को खारिज कर मुस्लिम समुदाय के साथ कदम से कदम मिला रही हैं। आज इसी कड़ी में कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में उनकी मुलाकात मुस्लिम मौलवियों और मुस्लिम समुदाय के धार्मिक नेताओं के साथ होगी।

सीएम ममता बनर्जी के सियासी चाल पर BJP का करारा प्रहार

दूसरी तरफ खड़ी है बीजेपी जो ममता बनर्जी के सियासी कदम की मुखालफत कर रही है। सीएम ममता बनर्जी का वक्फ एक्ट पर बातचीत के लिए मौलवियों से मिलने भी BJP को नागवार गुजर रहा है। बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार का कहना है कि “आज ममता बनर्जी जो कर रही हैं, वह तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा है। इतिहास में उनका नाम काले अक्षरों में लिखा जाना चाहिए। वक्फ संशोधन विधेयक के कारण पश्चिम बंगाल में जिस तरह की घटनाएं हुईं, हमारी सीएम ममता बनर्जी को एक लौह महिला की तरह काम करना चाहिए था और स्थिति को संभालना चाहिए था।” ऐसे में Waqf Act पर जहां बीजेपी मुखरता से खिलाफ है, वहीं TMC मुसलमानों के हक की बात कर रही है। ऐसे में ये स्पष्ट है कि वक्फ के खिलाफ छिड़ी सियासी जंग अभी थमने वाली नहीं है। इसको लेकर आगे भी संग्राम देखने को मिल सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories