Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Weather Update: यूपी से लेकर बिहार तक झमाझम बारिश, कई इलाकों...

Weather Update: यूपी से लेकर बिहार तक झमाझम बारिश, कई इलाकों में फिर बढ़ेगी ठंड

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम बदल गया है और चिलचिलाती हुई गर्मी से राहत मिल गई है। मौसम विभाग की तरफ से सूचना जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि, अगर 4 से 5 दिन तक मौसम ठंडा रहेगा और बारिश होगी। सोमवार को दिल्ली -एनसीआर में हुई बारिश से मौसम काफी ठंडा हो गया है और करीब 9 साल बाद मई का दिन पहली बार इतना ठंडा रहा है।

मई में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी करके बताया गया है कि दिल्ली एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम काफी ठंडा रहेगा। पहाड़ी इलाके हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पर अगर नजर डालें तो भारी बारिश के साथ ब्रबारी हो रही है। जिसका लुत्फ लोग उठा रहे हैं। सोमवार को उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान 20 डिग्री सेलसियस तक पहुंच गया। जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिल गई है। मौसम विभाग का कहना है कि, उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी और पश्चिमी भारत जैसे इलाकों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: घर में चाहिए सुख-समृद्धि तो फॉलो करें ये Vastu Tips, नहीं होगी धन-दौलत की कमी

किन राज्यों  में अलर्ट जारी

रविवार और सोमवार को हुई बारिश में 170 मिलीमीटर बरसात को दर्ज किया गया है।पूरे उत्तर भारत में इतनी तेज हुई बारिश सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग की तरफ से 5 मई तक येलो अलर्ट यूपी में जारी किया गया है। बारिश इतनी ज्यादा तेज थी की हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू और कश्‍मीर के कई रास्‍ते बंद हो गए हैं। जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश और ओले गिरने की आशंका है।

ये भी पढ़ें: CM Kejriwal on Delhi Pollution: सीएम केजरीवाल ने Summer Action Plan का किया ऐलान, बोले- ‘दिल्ली में लगाएंगे 52 लाख पौधे’

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version