सोमवार, दिसम्बर 22, 2025
होमख़ास खबरेंAyushman Card के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? पात्रता जान झटपट...

Ayushman Card के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? पात्रता जान झटपट उठाएं योजना का लाभ, मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

Date:

Related stories

Ayushman Card: देश के दूर-दराज इलाकों में स्थित गावों तक में अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा को पहुंचाना भारत सरकार का लक्ष्य है। इसी कड़ी में ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड धारक शख्स को भारत सरकार 5 लाख रुपए तक का सलाना हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज देती है। यदि कार्ड धारक को एक वर्ष में इलाज की जरूरत पड़ी, तो उसे 5 लाख तक का मुफ्त उपचार मिल सकता है। पर सवाल है कि कौन आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है? इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता क्या है? इसके लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है? तो आइए सभी सवालों का जवाब देते हुए आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।

कौन Ayushman Card के लिए कर सकता है अप्लाई?

चर्चित ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ का लाभ देने के लिए एक पात्रता तय की गई है। इसके तहत जो परिवार गरीबी रेखा के नीचे हो या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आता हो वो आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है। सनद रहे कि आपका नाम 2011 में हुई जनगणना में हो। यदि परिवार का कोई सदस्य असमर्थ, दिहाड़ी मजदूर, या आवेदक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से आता हो, तो ऐसे परिवारों को प्राथमिकता दी जाती है। इससे इतर आप सरकार द्वारा जारी लिस्ट देख भी आवेदन से जुड़ी प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आयुष्मान कार्ड धारक होना अनिवार्य है। आयुष्मान कार्ड धारक होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा। सबसे पहले आयुष्मान एप इंस्टॉल कर लॉगिन करें और लाभार्थी श्रेणी चुनकर मोबाइल नंबर व कैप्चा भरें।इसके बाद स्कीम में ‘PMJAY’ चुनें और अपना राज्य व जिला सेलेक्ट करें। तत्पश्चात आधार नंबर डालकर लॉगिन करें। यहां आपको परिवार के सदस्यों के कार्ड की स्थिति दिख जाएगी। अगर आप पात्र हैं तो अप्लाई पर क्लिक कर अपनी डिटेल्स भरकर फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं। इसके बाद कुछ ही दिनों में इसी पोर्टल से आपका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसा करने के बाद आप दशभर में (जहां आयुष्मान योजना लागू है) 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराने के पात्र होंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories