---Advertisement---

Noida International Airport के साथ क्या नमो भारत ट्रेन का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन? जाने वेस्टर्न यूपी की कैसे होगी बल्ले-बल्ले?

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट और मेरठ रैपिड ट्रेन का उद्घाटन पीएम मोदी एक साथ कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो पश्चिम उत्तर प्रदेश के विकास में ये एक अहम कड़ी होगी।

By: Aarohi

On: गुरूवार, दिसम्बर 4, 2025 4:35 अपराह्न

Noida International Airport
Follow Us
---Advertisement---

Noida International Airport: उत्तर प्रदेश के लिए साल का अंत बेहद खास रहने वाला है। क्योंकि उन्हें देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिलने वाला है। जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 दिसंबर तक हो सकता है। अभी तक इसके उद्घाटन की आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिसंबर तक इसे चालू कर दिया जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने से सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लोगों को होगा। क्योंकि अब उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इससे उनका समय और पैसा बचेगा। खबरों की मानें तो इस एयरपोर्ट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाली नमो भारत रैपिड ट्रेन का उद्घाटन भी कर सकते हैं। अभी इस रेपिड रेल का संचालन पूर्ण रुप से नहीं हुआ है। लेकिन खबर हैं कि, इसका उद्घाटन पीएम एक ही दिन कर सकते हैं।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मेरठ रैपिड ट्रेन का एक साथ हो सकता है उद्घाटन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो चुका है।अभी यहां पर उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं। नोएडा ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश के विकास और रोजगार के लिए ये बेहद जरुरी है।खबरों की मानें तो इसका इनोग्रेशन 9 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर के बीच हो सकता है। वहीं, नमो भारत ट्रेन का भी उद्घाटन इसी के साथ हो सकता है। खबरों की मानें तो पीएम मोदी मेरठ से नहीं नोएडा से ही ऑन लाइन इसका पूर्ण रुप से संचालन का उद्घाटन कर सकते हैं। ये दोनों ही उत्तर प्रदेश के बेहद महत्वपूर्ण प्रोजक्ट हैं, जिनका लाभ जनता को तो होगा ही इसके साथ अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा।

Noida International Airport और मेरठ रैपिड ट्रेन के फायदे

जेवर एयरपोर्ट और मेरठ रैपिड रेल दोनों ही अगर एक साथ पूर्ण रुप से जनता के लिए खुलते हैं तो ये पश्चिम उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सबसे बड़े एतिहासिक कदम होंगे। नोएडा एयरपोर्ट 7200 एकड़ में बना है। जिस पर 6 रनवे की सुविधा दी गई है। इसे बनने में लगभग 3 हजार करोड़ का बजट लगा है। यमुना एक्सप्रेस वे के नजदीक होने से आस-पास का पूरा इलाका विकसित हुआ है। इससे दिल्ली -एनसीआर के यात्रियों को नजदीक ही फ्लाइट मिल जाएगी। वहीं, रैपिड ट्रेन दिल्ली से मेरठ को जोड़ती है। अभी इसका संचालन सिर्फ दिल्ली के न्यू अशोक नगर से भूड़बराल तक हो रहा है। अभी तीन स्टेशन पर काम चल रहा है। ये लगभग पूरा हो चुका है। अब ये दिल्ली के सराय काले खां से पूरे मेरठ को जडे़गी। इसमें 13 स्टेशन हैं। 82 किमी लंबे कॉरिडोर पर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी। बहुत जल्द सरायकाले खां से न्यू अशोक नगर, मेरठ साउथ और मोदीपुरम को जोड़ा जाएगा।

Aarohi

आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Punjab News

जनवरी 19, 2026

Rashifal 20 January 2026

जनवरी 19, 2026

कल का मौसम 20 Jan 2026

जनवरी 19, 2026

OpenAI

जनवरी 19, 2026

Anurag Dhanda

जनवरी 19, 2026

CM Bhagwant Mann

जनवरी 19, 2026