Amit Shah: एक्शन तो तय है, इंतजार है बस उचित समय का। ये बात गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन के संदर्भ में कही जा रही है। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए अमित शाह ने एक-एक आतंकियों को चुन-चुनकर बदला लेने की बात कही है। गृह मंत्री ने साफ तौर पर पाकिस्तान को संदेश देते हुए कहा है कि ये लड़ाई खत्म नहीं हुई है। आतंकी गतिविधि में शामिल हर शख्स को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। Amit Shah के संबोधन से ये स्पष्ट है कि सरकार आतंकियों को करारा जवाब देने की तैयारी में जुटी है। इसके लिए हर तरह का योजनाएं बनाई जा रही हैं, इंतजार है तो बस प्लान को धरात पर लागू करने का। गृह मंत्री ने भरे मंच से Terrorism को फटकारते हुए ऐसी-ऐसी बातें कही हैं, जिसे सुन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का होश उड़ सकता है।
गृह मंत्री Amit Shah ने भरे मंच से आतंक के पनाहगारों को ललकारा
आप अमित शाह के संबोधन को सुनिए और अंदाजा लगाइए कि उनका निशाना कहां है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री ने कहा है कि “हम 90 के दशक से कश्मीर में आतंकवाद चलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर मजबूती से लड़ रहे हैं। आज आतंकवादी ये न सोचें कि उन्होंने हमारे नागरिकों की जान लेकर लड़ाई जीत ली है। मैं आतंक फैलाने वालों से कहना चाहता हूं कि ये लड़ाई खत्म नहीं हुई है, हर शख्स को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।”
गृह मंत्री Amit Shah ने आगे कहा कि “अगर कोई कायरतापूर्ण हमला करके सोचता है कि यह उनकी बड़ी जीत है, तो एक बात समझ लीजिए, ये नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस देश के हर इंच से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना हमारा संकल्प है और यह पूरा होगा। इस लड़ाई में न केवल 140 करोड़ भारतीय, बल्कि पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है, दुनिया के सभी देश एक साथ आए हैं और आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत के लोगों के साथ खड़े हैं। मैं यह संकल्प दोहराना चाहता हूं कि जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन्होंने इसे अंजाम दिया है, उन्हें उचित सजा जरूर मिलेगी।”
कश्मीर को आतंक के साये से मुक्त करेगी केन्द्र सरकार
ये केन्द्र सरकार का ऐसा संकल्प है, जो पाकिस्तान को करारी पटखनी देने वाला है। पाकिस्तान, ज्यादातर बार कश्मीर के कंधे पर बंदूक रखकर भारत पर निशाना साधता है। कश्मीर की खूबसूरत प्राकृतिक वादियां जहां एक ओर पर्यटकों को आकर्षित करती हैं, उन्हीं वादियों में आकर आतंकी अपने नापाक मंसूबो से भारत की अखंडता पर प्रहार करते हैं। ऐसे में गृह मंत्री Amit Shah ने नई दिल्ली में से एक सड़क का लोकार्पण और बोडोफा उपेन्द्रनाथ ब्रह्मा की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि कश्मीर को आतंक के साये से मुक्त किया जाएगा। अमित शाह का कहना है कि “सरकार उत्तर पूर्व से लेकर, वामपंथी उग्रवाद या कश्मीर में आतंकवाद हर मोर्चे पर सख्त है। इस देश के हर इंच से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना सरकार का संकल्प है।” अमित शाह के भाव से स्पष्ट है कि वो आतंक को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रयासरत हैं।