Home ख़ास खबरें World Cancer Day 2025: कैंसर मरीजों के लिए वरदान बनी आयुष्मान भारत...

World Cancer Day 2025: कैंसर मरीजों के लिए वरदान बनी आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना! MP के कई इलाकों में मिला मुफ्त इलाज

World Cancer Day 2025: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) मध्य प्रदेश में लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव बनकर उभरी है। भोपाल में लोग इस योजना की सराहना कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद दे रहे हैं।

0
World Cancer Day 2025
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

World Cancer Day 2025: जैसे ही दुनिया 2025 में विश्व कैंसर दिवस मना रही है और कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रही है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) मध्य प्रदेश में लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव बनकर उभरी है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोग इस योजना की सराहना कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद दे रहे हैं।

आयुष्मान भारत क्या है?

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 23 सितंबर 2018 को शुरू की गई आयुष्मान भारत एक क्रांतिकारी स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य गंभीर बीमारियों, जैसे कि कैंसर, का मुफ्त इलाज प्रदान करना है। यह योजना सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में उपलब्ध है, और यह उन आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है, जो कैंसर के इलाज के लिए भारी खर्च नहीं उठा सकते थे।

World Cancer Day 2025 भोपाल में कैंसर मरीजों ने की सराहना

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कैंसर मरीजों ने आयुष्मान भारत योजना को गरीबों के लिए एक “आशीर्वाद” के रूप में बताया है। यहाँ के जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में राज्य भर से कैंसर मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है, जिससे इलाज का वित्तीय बोझ कम हुआ है।

रघुबर यादव, जो सेहोर के निवासी हैं, उनका कहना है कि “आयुष्मान भारत योजना के तहत अपने बेटे के दामाद, धर्मेंद्र यादव, के इलाज के दौरान इस योजना के लाभ के बारे में बताया गया। मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं, यह योजना हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई है। धर्मेंद्र का पूरा इलाज मुफ्त में हो रहा है।” धर्मेंद्र यादव ने भी सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस इलाज का खर्च आयुष्मान भारत के बिना हम नहीं उठा सकते थे।

इसी तरह, शिवपुरी से अपने मां का इलाज करवाने आए बाल रघुवंशी ने भी अपनी राहत व्यक्त की। उनका कहना है कि “हमने कभी नहीं सोचा था कि कोई ऐसी सार्वजनिक कल्याण योजना हमें मुफ्त इलाज देगी। पहले अगर परिवार में कोई बीमार होता था, तो हमारी सारी बचत खर्च हो जाती थी। यह एक बेहतरीन योजना है और मैं पीएम मोदी और सरकार का धन्यवाद करता हूं।”

कैंसर मरीजों के लिए व्यापक लाभ

बुबली, एक कैंसर मरीज, ने भी इस योजना की सराहना की और कहा, “हम गरीब हैं और मुझे कैंसर बिमारी के बाद इलाज मिला। इस योजना के बिना हम इलाज का खर्च नहीं उठा सकते थे। आयुष्मान भारत के कारण हमें इलाज मिल रहा है। पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद बहुत कुछ बदल गया है।”

बेतुल से इलाज करवाने आए अनिल लुनेरे ने कहा, “मेरा इलाज आयुष्मान भारत के तहत तुरंत शुरू हो गया। मेरी सभी दवाइयां, जिसमें कीमोथेरेपी भी शामिल है, इस योजना के तहत दी जा रही हैं। मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। इसी तरह, अतिएक ने भी योजना की सराहना की और कहा, “मैं जीभ के कैंसर से पीड़ित हूं और मुझे आयुष्मान योजना के तहत इलाज मिल रहा है। मैंने एक भी रुपया खर्च नहीं किया। यह योजना गरीबों के लिए आशीर्वाद है।”

आयुष्मान भारत का बढ़ता प्रभाव

जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. विजय भार्गव ने कहा कि हर साल अस्पताल में लगभग 10000 कैंसर मरीज पंजीकृत होते हैं, जिनमें से लगभग 8000 का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाता है। पड़ोसी राज्यों से भी मरीज यहां आते हैं और उन्हें इस योजना के तहत इलाज मिलता है। आयुष्मान भारत योजना के जरिए कैंसर मरीजों की जिंदगी में आ रहे इस सकारात्मक बदलाव ने सरकार की यह प्रतिबद्धता दोहराई है कि सभी के लिए सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित की जाए।

Exit mobile version