Tuesday, April 29, 2025
Homeदेश & राज्यक्या ज्यादा पढ़े-लिखे देशों में हो रहे हैं अंधाधुंध तलाक? इस लिस्ट...

क्या ज्यादा पढ़े-लिखे देशों में हो रहे हैं अंधाधुंध तलाक? इस लिस्ट को देख भारत के लोगों को नहीं होगा यकीन

Date:

Related stories

World Divorce Rate: आज के समय में शादी की शोर जितनी अधिक है उतनी ही अधिक शोर तलाक के लिए भी देखा जा रहा है। जहां सालों तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद पति पत्नी एक दूसरे से अलग हो जाते हैं तो कभी कभार ये रिश्ते महीनों भी नहीं टिक पाते हैं। लेकिन इस सबके बीच यह बहुत बड़ा सवाल है कि क्या ज्यादा पढ़े लिखे देश में ज्यादा तलाक हो रहे हैं। लेटेस्ट Divorce Rate और साक्षरता दर आपको हैरान कर देने के लिए काफी है। यह आपको भी सोचने के लिए मजबूर कर सकता है कि क्या वाकई Literacy Rate के साथ लोगों के बीच तलाक भी बढ़ रहे है।

दुनियाभर के इन देशों में लिटरेसी रेट के साथ वर्ल्ड डिवोर्स रेट भी है शॉकिंग

जहां तक बात करें इस डाटा की तो आप यहां देखेंगे कि भारत में लिटरेसी रेट के साथ तलाक की दर 1% दिखाई दे रहा है लेकिन जब बात करें पोलैंड, जापान, जर्मनी न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की जहां Literacy Rate तो 99% है लेकिन यहां ताबड़तोड़ तलाक भी दिखाई दे रहे हैं।जहां पोलैंड में 33% डिवोर्स रेट है तो जापान में 35%, जर्मनी में 38% तो यूके में 41%, न्यूयॉर्क में 41% तो ऑस्ट्रेलिया में 43% तलाक देखा जा रहा है। अगर लिटरेसी रेट की बात करें तो कनाडा, नीदरलैंड, स्वीडन, फ्रांस बेल्जियम, फिनलैंड, यूक्रेन, रूस जैसे देशों में भी लिटरेसी रेट 99% है और यहां होने वाले Divorce Rate देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे।

World Divorce Rate से परे क्या भारत में नहीं टूट रहे रिश्ते

हालांकि इस सब के बीच अगर भारत की बात करें तो निश्चित तौर पर यहां लिटरेसी रेट 76% है और यह कई देशों के मामले में कमतर है लेकिन यहां तलाक दर भी काफी कम नजर आ रहा है। World of Statistics की रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में सिर्फ 1 प्रतिशत डिवोर्स रेट बताया जा रहा है हालांकि इसमें थोड़ी बहुत फेरबदल हो सकती है क्योंकि यह रिपोर्ट 2023 और 2024 की है।

World Divorce Rate में क्या इस देश में हो रहे सबसे ज्यादा तलाक

साउथ कोरिया, इटली, सर्बिया जैसे देशों में 99% लोग साक्षर है लेकिन यहां होने वाले तलाक भी यह सवाल उठती है कि क्या Literacy Rate तलाक को बढ़ावा दे रही है। साउथ कोरिया में 99% लोग साक्षर है लेकिन यहां 46% डिवोर्स रेट है। तलाक दर की बात करें तो पुर्तगाल इस लिस्ट में टॉप पर है क्योंकि यहां 94% डिवोर्स रेट है।

क्या तलाक और शिक्षा दर का है कनेक्शन

जैसे-जैसे समय बदल रहे हैं साक्षरता के प्रति रुझान भी लोगों में देखा जा रहा है। वूमेन एंपावरमेंट हो या घर से बाहर निकल कर लड़कियों का काम करना, लड़के और लड़कियों में मतभेद खत्म करना हो या फिर हर आंदोलन में लड़कियों का बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना इस सब का कहीं ना कहीं कनेक्शन Literacy से जोड़ा जाता है। ऐसे में यह बहुत बड़ा सवाल है कि क्या वाकई साक्षरता के साथ-साथ Divorce Rate भी बढ़ रहे हैं। हालांकि इस पर सब की अपनी अपनी राय हो सकती है लेकिन तलाक और साक्षरता के बीच क्या वाकई कनेक्शन है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories