Home ख़ास खबरें PM Modi ने Akshaya Tritiya 2025 के मौके पर लोगों को दी...

PM Modi ने Akshaya Tritiya 2025 के मौके पर लोगों को दी शुभकामनाएं, जानें कैसे सोना खरीदना दूर करेगा दुख दरिद्रता? यहां देखें गोल्ड और सिल्वर की कीमत

Akshaya Tritiya 2025 को लेकर हिंदु धर्म में विशेष महत्व है, आज के दिन बड़ी संख्याा में लोग सोना चांदी व अन्य चीजें खरीदते है।

0
Akshaya Tritiya 2025
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Akshaya Tritiya 2025: हिंदु मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतिया को बेहद खास और अहम माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन बिना शुभ मुहुर्त देखकर कोई भी कार्य किया जाता सकता है। माना जाता है कि इस दिन भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है। कहां जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से धन, शुख, शांति और मां लक्ष्मी का वास होता है और दुख दरिद्रता दूर होती है। पीएम मोदी ने देशवासियों को Akshaya Tritiya 2025 के मौके पर शुभकामनाएं दी है, इसके अलावा आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आज आपके शहर राज्य में सोने की कीमत कितनी है।

Akshaya Tritiya 2025 के मौके पर PM Modi ने देशवासियों को दी बधाई

PM Modi ने Akshaya Tritiya 2025 के मौके पर देशवासियों को बढ़ाई दी है। प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आप सभी को अक्षय तृतीया की अनंत शुभकामनाएं। मानवता को समर्पित यह पावन पर्व हर किसी के लिए सफलता, संपन्नता और प्रसन्नता लेकर आए, जो विकसित भारत के संकल्प को नई शक्ति प्रदान करे”।

गौरतलब है कि अक्षय तृतीया के दिन लोग बड़ी संख्या में सोने की खरीदारी करते है, साथ ही विधि विधान से पूजा पाठ किया जाता है।

अक्षय तृतिया 2025 पर सोना खरीदना कैसे दूर करेगा दुख दरिद्रता

मालूम हो कि Akshaya Tritiya 2025 के मौके पर भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा विधि-विधान से की जाता है। इस दिन किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत करने से वह कार्य कभी खत्म नहीं होता और उसकी वृद्धि होती ही रहती है। वहीं आज के दिन सोना खरीदना बेहद खास माना जाता है, मान्यताओं के अनुसार सोना खरीदने से घर में सुख शांति और मां लक्ष्मी का वास होता है, और घर से दुख दरिद्रता दूर हो जाती है।

Delhi, Patna समेत इन शहरों में सोने की कीमत

शहर24 कैरेट (10ग्राम)22 कैरेट(10 ग्राम)
दिल्ली9804 रूपये8990 (रूपये)
चंडीगढ़9804 (रूपये)8990 (रूपये)
पटना9796 (रूपये)8980 (रूपये)
वाराणसी9804 (रूपये)8990 (रूपये)
जयपुर9804 (रूपये)8990 (रूपये)
भोपाल9794 (रूपये)8980 (रूपये)
गुरूग्राम9804 (रूपये)8990 (रूपये)
गाजियाबाद9804 (रूपये)8990 (रूपये)
अमृतसर9804 (रूपये)8990 (रूपये)
अयोध्या9804 (रूपये)8990 (रूपये)

नोट- गोल्ड रेट की कीमत गुड रिटर्न की वेबसाइट पर ली गई है।

Delhi, Patna समेत इन शहरों में चांदी की कीमत

शहर प्रति किलोग्राम ( चांदी)
दिल्ली1 लाख रूपये
चंडीगढ़1 लाख रूपये
पटना1 लाख रूपये
वाराणसी1 लाख रूपये
जयपुर1 लाख रूपये
भोपाल1 लाख रूपये
गुरूग्राम1 लाख रूपये
गाजियाबाद1 लाख रूपये
अमृतसर1 लाख रूपये
अयोध्या1 लाख रूपये

नोट- सिल्वर रेट की कीमत गुड रिटर्न की वेबसाइट पर ली गई है।

दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता मुंबई में गोल्ड रेट की कीमत

अगर आप भी Akshaya Tritiya 2025 के मौके पर सोना खरीदने की सोच रहे है तो आप चार महानगरों के रेट लिस्ट चेक कर सकते है। अगर दिल्ली में सोने की कीमतों की बात करें तो 24 कैरेट की कीमत 9804 रूपये है वहीं 22 कैरेट की कीमत 8990 रूपये है, अगर चेन्नई की बात करें तो 24 कैरेट की कीमत 9791 रूपये है और 22 कैरेट की कीमत 8975 रूपये है। वहीं मुंबई की बात करें तो 24 कैरेट की कीमत 9791 और 22 कैरेट की कीमत 8975 रूपये है। कोलकाता में सोने के दाम की कीमत 9791 है और 22 कैरेट की कीमत 8975 रूपये है।

Exit mobile version