Home Viral खबर Dhirendra Shastri Viral Video: ‘हिंदू बेटियां, कभी ना बुर्के वाली बन…’ बागेश्वर...

Dhirendra Shastri Viral Video: ‘हिंदू बेटियां, कभी ना बुर्के वाली बन…’ बागेश्वर धाम सरकार ने मुस्लिम महिलाओं से कर दी ये विशेष अपील; समझे इसके मायने

Dhirendra Shastri Viral Video: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Dhirendra Shastri - फाइल फोटो

Dhirendra Shastri Viral Video: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते है। वहीं अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वह हिंदु और मुस्लिम लड़कियों से खास अपील है। सनातन के सजग प्रहरी के रूप में अपनी पहचान काबिज कर चुके बाबा बागेश्वर नाम से मशहूर Dhirendra Shastri एक बार फिर लाइमलाइट में बने हुए है, बता दें कि Dhirendra Shastri Viral Video सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है। बता दें कि इस वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री हिंदु लड़कियों और मुस्लिम लड़कियों को अपने-अपने धर्म का पालन करने के लिए कह रहे है।

हिंदु बेटियों कभी ना बुर्के वाली बन – Dhirendra Shastri

सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को India TV Aap Ki Adalat के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। जहां Dhirendra Shastri कहते हुए नजर आ रहे है कि “बेटियों तू लक्ष्मी बन तू दुर्गा बन तू काली बन पर हिंदू बेटियों कभी ना बुर्के बाली बन, और इस वीडियो के साथ ये बात भी हम बोल रहे कि हमारी मुसलमान बहनों के प्रति ये नफरत नहीं है आदर है कि आप अपने मजहब को संभाल के रखो हमारी बेटियां अपने धर्म को संभाल करके रखेंगी।

ये नफरती बयान नहीं है। हम मुसलमानों को हिंदू नहीं बनाना चाहते। हम ईसाइयों को हिंदू नहीं बनाना चाहते। इतिहास में एक भी कहानी ऐसी नहीं है जहां पर तलवारों की नोक पर हिंदुओं ने किसी मुसलमान को हिंदू बनाया हो। हां। लेकिन हमारी बेटियां क्यों टारगेट की जाए? आज हमारी श्रद्धा के 35 टुकड़े हुए। कोलकाता में डॉक्टर बेटी को मारा गया। गंदे हमारे बुरहानपुर में मध्य प्रदेश में रफीक नाम के लड़के ने गला काट दिया”।

Dhirendra Shastri Viral Video पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि Dhirendra Shastri Viral Video पर अब यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“क्या बात है बाबा बागेश्वर जी लगे रहो हम सभी आपके साथ हैं”। एक और यूजर ने लिखा कि

“जय हो गुरुजी मोदी योगी के बाद आप देश के प्रधानमंत्री बनें”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“आपने बहुत सही संदेश दिया है हिंदू बेटियों को” हालांकि यह नया नहीं है, कई बार धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते है।

Exit mobile version