Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश छांगुर बाबा के बाद आगरा में भी अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट का पर्दाफाश!...

छांगुर बाबा के बाद आगरा में भी अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट का पर्दाफाश! हिंदुओं को निशाना बनाने वाले अब्दुल रहमान समेत कईयों पर शिकंजा

छांगुर बाबा के बाद अब अवैध धर्मांतरण से जुड़े Agra Conversion Racket का खुलासा कर पुलिस ने गिरोह के सरगना अब्दुल रहमान कुरैशी को गिरफ्तार किया है। अब्दुल के साथ उसके कई अन्य सहयोगियों पर भी पुलिस शिकंजा कस रही है और कार्रवाई को रफ्तार दे रही है।

Agra Conversion Racket
Picture Credit: गूगल (छांगुर बाबा & अब्दुल रहमान कुरैशी - सांकेतिक तस्वीर)

Agra Conversion Racket: अवैध धर्मांतरण को अंजाम देकर समाज में द्वेष की भावना फैलाने वालों के खिलाफ योगी सरकार सख्त है। इसी क्रम में बलरामपुर के बाद अब ताज नगरी आगरा कनवर्जन रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। आगरा पुलिस ने अवैध धर्मांतरण को अंजाम देने वाले सरगना अब्दुल रहमान कुरैशी को गिरफ्तार कर उसके कई करीबियों पर शिकंजा कसा है। जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के बाद अब Agra Conversion Racket का खुलासा कई सवालों को जन्म दे रहा है। बड़ा सवाल है कि क्या धर्मांतरण के जरिए भारत में बड़ी साजिश रची जा रही है? हिंदुओं को निशाना बनाकर और कनवर्जन के लिए उकसाना कैसे सही है? पुलिस की सख्ती और लगातार कसता जा रहे शिकंजे को लेकर सियासी हलकों में चर्चा का दौर जारी है।

पुलिस की गिरफ्त में Agra Conversion Racket का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान!

समाज में द्वेष की भावना और लोगों के बीच सांप्रदायिकता बढ़ाने की दिशा में कई अराजक तत्व लगातार काम कर रहे हैं। इस दिशा में बलरामपुर के बाद अब आगरा से एक अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट का पर्दाफाश हुए है। पुलिस कमिश्नरेट ने आगरा कनवर्जन रैकेट को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए गिरोह के सरगना अब्दुल रहमान कुरैशी को धर दबोचा है। इससे इतर अब्दुल रहमान के करीब दर्जन भर सहयोगी भी पुलिस की गिरफ्त मे हैं। Agra Conversion Racket से जुड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा है कि आरोपी अब्दुल रहमान यूट्यूब चैनल चलाता था। वो अपने पॉडकास्ट के जरिए ‘इस्लामी कट्टरपंथ’ और हिंदू धर्म के खिलाफ नफरत भरा प्रोपेगेंडा फैलाता था।

इसके साथ ही हिंदू लड़कियों को इस्लाम में कन्वर्ट करने के लिए अब्दुल रहमान कुरैशी अपने गैंग के लोगों को ट्रेनिंग देता था। इस ग्रुप से जुड़े दर्जनों लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस लगातार लव जिहाद से जुड़े मामले की जांच कर कार्रवाई को रफ्तार दे रही है।

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर भी लगातार शिकंजा कस रहा प्रशासन!

एटीएस की तत्परता के तहत बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण का गिरोह संचालित करने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर लगातार शिकंजा कसता नजर आ रहा है। एटीएस के साथ एसटीएफ भी इस मामले को लेकर गंभीर है और बलरामपुर के साथ देश के अन्य कई हिस्सों में इस दिशा में छापेमारी की गई है। छांगुर बाबा के बेटे और उसके अन्य कई सहयोगी फिलहाल ATS की गिरफ्त में है।

ED भी अरबों की लेनदेन से जुड़ा मामला सामने आने के बाद कार्रवाई को रफ्तार दे रही है। इधर बलरामपुर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर जमालुद्दीन के सहयोगियों से पूछताछ चल रही है। इसी बीच Agra Conversion Racket का भी खुलासा हुआ है जो व्यापक तौर पर देश में जारी अवैध धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियों को दर्शाता है। योगी सरकार इस मसले को लेकर बेहद गंभीर है और कठोरता से कार्रवाई कर रही है, ताकि नजीर पेश कर ऐसा करने वालों के बीच संदेश दिया जा सके।

Exit mobile version