शनिवार, मई 4, 2024
होमधर्मHanuman Jayanti 2024: प्रभु की चालीसा है निराली, सब हर लेते दुख...

Hanuman Jayanti 2024: प्रभु की चालीसा है निराली, सब हर लेते दुख हमारी…अपनों को भेजें ये खास मैसेज और शुभकामनाएं

Date:

Related stories

Hanuman Jayanti पर इन चमत्कारी मंत्रों का करें जाप, सारी मनोकामनाएं होंगी पूरी

हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान के मंत्रों का जाप करेंगे तो आपको भी सुख समृद्धि और धन की प्राप्ति होगी। मंत्रों के जाप से देवी देवता है बहुत ही जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं ऐसे में इस मौके पर आप भी हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए उनके खास मंत्रों का जाप कर सकते हैं।

Aaj Ka Panchang 06 April 2023: हनुमान जयंती पर ये रहा आज का पंचांग, यहां जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त

ज्योतिष शास्त्र में हिंदू पंचांग का बहुत महत्व है। पंचांग में शुभ महूर्त, अशुभ मुहूर्त, दिशाशूल, चंद्रबल, ताराबल आदि की गणना की जाती है। यहां जानें आज 6 अप्रैल 2023 का पंचांग।

MHA Advisory For Hanuman Jayanti: गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, हनुमान जयंती पर माहौल बिगाड़ने वालों पर रखें नजर

गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को हनुमान जयंती की तैयारी को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और ऐसे में 23 अप्रैल यानी आज हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर हर तरफ हर्षोल्लास है और इसका अपना ही एक महत्व है। आज ही के दिन अंजनी पुत्र हनुमान का जन्म हुआ था और माना जाता है कि वह आज भी कलयुग में जीवित है। उन्हें कलयुग का देवता कहा जाता है। हनुमान जी को लेकर यह धारणा है कि अगर सच्चे मन से कोई उनकी स्तुति करें तो जीवन सफल बन जाता है और उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। ऐसे में इस दिन पर आप अपने करीबियों और रिश्तेदारों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

भेजें ये खास संदेश

भक्तों के संवारते हैं बिगड़े काम,
मुख पर जिनके सदा रहता है जय श्री राम।
ऐसे हैं मेरे प्यारे हनुमान,
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं।।

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं।

हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है,
दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है।
पवनपुत्र हर लेते सभी दुख और पीड़ा
हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं।

सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान!
हनुमान जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।

जीवन में सभी मुश्किलों को पार करें।
प्रभु की चालीसा है निराली, सब हर लेते दुख हमारी
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाए
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाए
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

जीवन में खुशियों का आगमन हो, सभी परेशानियां होंगी दूर
जीवन में प्रभु श्रीराम की भक्त से मिलेगा दोगुना फल
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories