Tuesday, March 25, 2025
Homeख़ास खबरेंMaha Shivratri 2025 पर Sadhguru के Isha Foundation में होगा भव्य आयोजन;...

Maha Shivratri 2025 पर Sadhguru के Isha Foundation में होगा भव्य आयोजन; Amit Shah होंगे मुख्य अतिथि, जाने कार्यक्रम की डिटेल

Date:

Related stories

Maha Shivratri 2025: पूरे देश में महाशिवरात्रि की अलग धूम मची हुई है, गौरतलब है कि यह हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण और बड़े त्योहारों में से एक है, इसी बीच कोयंबटूर में स्थित Sadhguru Isha Foundation में आज शाम 6 बजे से भव्य आयोजन होगा, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे, इसके अलावा Maha Shivratri 2025 के अवसर पर कई बड़े सिंगर भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बता दें कि यह कार्यक्रम आज शाम 6 बजे से कल सुबह 6 बजे तक चलेगा, साथ ही इस कार्यक्रम को घर बैठे भी देखा जा सकता है, चलिए आपको बताते है इस लेख के माध्यम से कार्यक्रम की सभी जरूरी डिटेल।

Maha Shivratri 2025 पर Sadhguru के Isha Foundation में होगा भव्य आयोजन

बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि 2025 के पावन अवसर पर कोयंबटूर में स्थित Isha Foundation में भव्य आयोजन होगा। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, मान्यताओं के अनुसार शिवरात्रि को सबसे अंधेरी रात कहा जाता है, इस दौरान Isha Foundation महाशिवरात्रि पर रातभर कार्यक्रम चलता है, जिसमें प्रख्यात कलाकारों द्वारा संगीत प्रदर्शन व अन्य प्रतिभाएं दिखाई जाती है।

महाशिवरात्रि पर आयोजित कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

समयकार्यक्रम
शाम ( 6 बजे )पंच भूत क्रिया
शाम ( 6:15 ) मिनट परभैरवी महायात्रा
शाम ( 7 बजे)आदियोगी दिव्य दर्शनम्
शाम ( 7:15 ) मिनट परसंगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रदर्शन
शाम (10:50) मिनट परसद्गुरु प्रवचन और मध्यरात्रि ध्यान
सुबह (1:25) मिनट परसंगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रदर्शन
सुबह (3:40) मिनट परसद्गुरु – ब्रह्म मुहूर्तम प्रवचन और शम्भो ध्यान
सुबह (4:20) मिनट परसंगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रदर्शन
सुबह (5:45) मिनट परसद्गुरु – समापन

Amit Shah होंगे मुख्य अतिथि

आपको बता दें कि Maha Shivratri 2025 के अवसर पर हमारे साथ महाशिवरात्रि मनाने के लिए माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का स्वागत करना हमारा सौभाग्य है।

राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं के लिए आभार और इस दिन हमारे साथ जुड़ने पर उन्हें खुशी है, जो इस सभ्यता में सबसे बड़ा आध्यात्मिक महत्व है।

Latest stories