Tuesday, April 29, 2025
Homeख़ास खबरेंHanuman Jayanti 2025: हनुमान जी महाराज को परास्त करने में क्यों असफल...

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जी महाराज को परास्त करने में क्यों असफल होते थे राक्षस? Premanand Maharaj के जुबानी सुनें वीर गाथा

Date:

Related stories

Hanuman Jayanti 2025: देश में आज हनुमान जयंती की धूम है। चहुंओर वीर हनुमान जी महाराज की गाथा गाई जा रही है। अध्यात्मिक गुरु अपने-अपने तर्क पेश कर शास्त्रों के हवाले से प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी की वीर गाथा गा रहे हैं। ऐसे ही गुरु प्रेमानंद महाराज ने भी हनुमान जयंती 2025 के अवसर पर केसरीनंद की शक्तियों के बारे में बताया है। प्रेमानंद महाराज ने Hanuman Jayanti 2025 पर बताया है कि आखिर क्यों हनुमान जी आज तक अपराजेय हैं। कोई ऐसी शक्ति नहीं हुई जो वीर हनुमान जी को परास्त कर सके। ऐसे में आइए हम आपको Premanand Maharaj द्वारा कही गई बातों के बारे में बताते हैं।

प्रेमानंद महाराज के जुबानी Hanuman Jayanti 2025 पर सुनें वीर गाथा

भजनमार्ग के यूट्यूब चैनल से जारी एक शॉर्ट वीडियो में प्रेमानंद महाराज वीर हनुमान जी महाराज की वीर गाथा बताते नजर आ रहे हैं। हनुमान जयंती 2025 के अवसर पर प्रेमानंद महाराज कह रहे हैं कि चरित्र पवित्र और हृदय में भगवान का निरंतर सुमिरन होना हनुमान जी महाराज को अपार बल देता था। लंका में ऐसा विलासिता थी कि हनुमान जी के सिवा दूसरा कोई पवित्र विचार रख ही नहीं सकता था।

हनुमान जी का चित्त कहीं भी नहीं डिगा और उन्होंने हाहाकार मचाकर रख दिया। रावण सेना के तमाम राक्षसों को यूंही मसल डाला। Hanuman Jayanti 2025 पर अंजनी पुत्र की शक्तियों का जिक्र करते हुए प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि उनके भुजाओं में अपार शक्ति थी। एक बार में ही प्रभु हजारों आसुरी शक्तियों को जमीन पर गिरा देते थे। ऐसे में Premanand Maharaj के कहे अनुसार हनुमान जी का चरित्र पवित्र और हृदय में निरंत भगवान राम का सुमिरन होना उनकी अपार शक्तियों को और बढ़ाता था।

प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी महाराज से सीखें ये खास गुण

गुरु प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि लोगों को सदैव हनुमान जी की महाराज की अराधना करनी चाहिए। उनकी भक्ति भाव और धर्मयुद्ध के लिए उनका समर्पण, ये गुण सीखने योग्य हैं। पवित्र चरित्र और साहस की कहे जाने वाले मूर्ति हनुमान जी महाराज अपार शक्ति, बल-बुद्धि व विद्या को देने वाले देव हैं। ऐसे में Hanuman Jayanti 2025 पर उनकी अराधना करनी चाहिए ताकि भक्तों पर कृपा बरसे और उनकी परेशानियां दूर हो सकें।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories