Home एजुकेशन & करिअर 15th Rozgar Mela में कितनों को नौकरी मिली? क्या PM Modi ने...

15th Rozgar Mela में कितनों को नौकरी मिली? क्या PM Modi ने 10 लाख Sarkari Naukri देने का वादा पूरा किया? पूरी जानकारी पढ़ें

15th Rozgar Mela: रोजगार मेले के पहले चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को की थी। उस समय PM Modi ने कहा था कि ''हमारा लक्ष्य 2023 के अंत तक देश के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां देना है।'' उनकी यह बात सच साबित होती दिख रही है।

0
15th Rozgar Mela (प्रतीकात्मक तस्वीर)
15th Rozgar Mela (प्रतीकात्मक तस्वीर)

15th Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आयोजित 15वें रोज़गार मेले के दौरान केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में नव-नियुक्त 51,236 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार रोजगार मेला देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया गया। जो रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की केंद्र की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। जानकारी हो कि केन्द्र की मोदी सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए तेजी से काम कर रही है।

मालूम हो कि भारत में शिक्षित बेरोजगार युवाओं की संख्या बहुत ज्यादा है। जिसकी एक झलक ‘इंडिया एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024’ में देखी जा सकती है। जिसे पिछले साल इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन ने इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट के सहयोग से जारी किया था। इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अगर 100 बेरोजगार लोग हैं तो उनमें से 83 युवा हैं। इसमें भी सबसे ज्यादा शिक्षित युवा हैं जो बेरोजगारी के दलदल में फंसे हुए हैं।

बहरहाल, वे नौकरी पाने की उम्मीद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली देश की मौजूदा एनडीए सरकार की ओर देख रहे हैं। जिसके लिए मोदी सरकार कई सार्थक प्रयास करती नजर आ रही है। जिसे 15th Rozgar Mela या नई भर्तियों के जरिए युवाओं को दी जा रही नौकरियों से समझा जा सकता है।

15th Rozgar Mela को संबोधित करते हुए PM Modi ने कही ये बातें

15th Rozgar Mela को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थायी सरकारी पदों पर आने वाले युवाओं को बधाई देते हुए कहा, “अपनी नई जिम्मेदारियों के साथ, अब आप भारत की अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे, आंतरिक सुरक्षा और इसके लोगों के कल्याण को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आप जितने समर्पित होंगे, उतनी ही तेजी से हम विकसित भारत की ओर बढ़ेंगे।” खास करके अपने संबोधन में युवाओं को राष्ट्रीय प्रगति के पीछे प्रेरक शक्ति बताते हुए PM Modi ने भारत को वैश्विक शक्ति बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

क्या PM Modi ने 10 लाख Sarkari Naukri देने का वादा पूरा किया?

रोजगार मेले के पहले चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को की थी। उस समय PM Modi ने कहा था कि ”हमारा लक्ष्य 2023 के अंत तक देश के युवाओं को 10 लाख Sarkari Naukri देना है।” उनकी यह बात सच साबित होती दिख रही है। आपको बता दें कि नवंबर 2023 तक कुल 11 रोजगार मेलों में 7 लाख से ज्यादा युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर दिए जा चुके हैं। हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले 12वां Rozgar Mela 12 फरवरी 2024 को लगा था, जिसमें 1 लाख से ज्यादा जॉब लेटर युवाओं को दिए गए। इनसे न सिर्फ युवाओं को नौकरी मिली है, बल्कि कई परिवारों के लिए संजीवनी भी साबित हुई है।

ये भी पढ़ें: President Droupadi Murmu वेटिकन सिटी में Pope Francis Funeral में हुईं शामिल , कई और राष्ट्राध्यक्षों ने दी पोप को श्रद्धांजलि

Exit mobile version