Home एजुकेशन & करिअर AIIMS NORCET 9 Results: एम्स नॉर्सेट रिजल्ट को लेकर बड़ी अपेडट! चेक...

AIIMS NORCET 9 Results: एम्स नॉर्सेट रिजल्ट को लेकर बड़ी अपेडट! चेक करें नतीजे, किसे मिलेगा स्टेज-2 में मौका, देखें डिटेल

एम्स नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट स्टेज-I परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट नॉर्सेट-9 के प्रीलिम्स चरण स्टेज-1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को स्टेज-2 के लिए आमंत्रित किया जाएगा। स्टेज-2 की परीक्षा 27 सितंबर को होगी।

AIIMS NORCET 9 Results
AIIMS NORCET 9 Results

AIIMS NORCET 9 Results: एम्स नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट स्टेज-I परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। नर्सिंग ऑफिसर भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 82,660 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा नॉर्सेट-9 प्रीलिम्स स्टेज-1 परिणाम जारी किया गया है। उम्मीदवार aiimsexams.ac.in पर जाकर या नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना परिणाम देख सकते हैं।

एम्स नॉर्सेट भर्ती स्टेज-2 परीक्षा कब होगी?

आपको बता दें कि एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट नॉर्सेट-9 के प्रीलिम्स चरण स्टेज-1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को स्टेज-2 के लिए आमंत्रित किया जाएगा। एम्स नॉर्सेट भर्ती स्टेज-2 की परीक्षा 27 सितंबर को होगी। इसे लेकर सामने आई जानकारी के अनुसार, एडमिट कार्ड 24 सितंबर को जारी किया जाएगा। इस वैकेंसी परीक्षा के जरिए योग्य नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की जाएगी। ईएसआईसी दिल्ली, वीएमसी सफदरजंग दिल्ली, रिम्स इम्फाल, सीआईपी रांची, जिपमर, समेत एम्स संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर के रिक्त पदों पर इनकी भर्ती की जाएगी।

AIIMS NORCET 9 Results: एम्स नॉर्सेट रिजल्ट पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

  • अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर विजिट करें।

  • होमपेज पर मौजूद “एम्स नॉर्सेट-9 परिणाम 2025” के लिंक पर क्लिक करें।

  • अब आपका परीक्षा परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर खुल जाएगा।

  • उम्मीदवारों को परिणामों में अपना नाम देखना होगा।

  • इसके लिए Ctrl + F का उपयोग कर अपना रोल नंबर दर्ज करें।

  • अंत में रिजल्ट डाउनलोड कर रख लें।

ये भी पढ़ें: IBPS PO Prelims Result 2025: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट कब आएगा? जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप, देखें डिटेल

Exit mobile version