शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025
होमख़ास खबरेंAMU Elevate Job Fair 2025: अलीगढ़ में 'एलीवेट जॉब फेयर' का आयोजन,...

AMU Elevate Job Fair 2025: अलीगढ़ में ‘एलीवेट जॉब फेयर’ का आयोजन, पढ़ाई के साथ अच्छी कमाई चाहिए? मिलेंगे पार्ट-टाइम जॉब ऑप्शन, जानें कहां अप्लाई करना है

Date:

Related stories

AMU Elevate Job Fair 2025: वैकेंसी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पहली बार ‘एलीवेट जॉब फेयर’ का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में यह उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं। यह जॉब फेयर 9 नवंबर 2025 को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यह पहल विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय के बैनर तले की जा रही है। इस जॉब फेयर को लेकर उम्मीदवारों में खुशी की लहर है। ऐसा कई बार हुआ है जिसमें बाहर से कंपनियां जॉब फेयर में आई हैं, लेकिन इस रोजगार मेले में अलीगढ़ की स्थानीय कंपनियों को ही प्रमुखता से आमंत्रित किया गया है।

AMU Elevate Job Fair 2025: कितनी कंपनियां भाग लेंगी?

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पहली बार आयोजित हो रहे एलीवेट जॉब फेयर का उद्देश्य शहर के स्थानीय रोज़गार बाज़ार को बढ़ावा देना है। इससे स्थानीय युवाओं को अपने ही शहर में रोज़गार के अवसर मिल सकेंगे। एलीवेट जॉब फेयर नामक यह रोज़गार मेला 9 नवंबर 2025 को एएमयू के कला संकाय में आयोजित किया जाएगा। इस रोज़गार मेले में अलीगढ़ की लगभग 20 प्रमुख कंपनियों के भाग लेने की उम्मीद है। इनमें बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ, बैंकिंग संस्थान, स्कूल, निर्यातक और अन्य क्षेत्रों की कंपनियाँ शामिल हैं। जिनके कार्यालय अलीगढ़ में स्थित है।

गौरतलब है कि यह जॉब फेयर खास तौर पर उन उम्मीदवारों के लिए है जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं या वर्तमान में शहर में रहकर नौकरी या इंटर्नशिप की तलाश में हैं। यह उन छात्रों के लिए भी एक बेहतरीन अवसर साबित होगा, जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट-टाइम जॉब या ट्रेनिंग के अवसर तलाश रहे हैं।

एएमयू ‘एलीवेट जॉब फेयर’ के लिए कहां अप्लाई करना है?

एएमयू ‘एलीवेट जॉब फेयर’ के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है। पंजीकरण फॉर्म अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर 25 अक्टूबर, 2025 से उपलब्ध होंगे। इस जॉब फेयर में रुचि रखने वाले उम्मीदवार एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट www.amu.ac.in से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 नवंबर, 2025 है।

बता दें कि सभी संकाय के छात्र इस ‘एलीवेट जॉब फेयर’ के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। चाहे वे कॉमर्स, डिप्लोमा, बी.एड. या इंजीनियरिंग के हों, एलीवेट जॉब फेयर में प्रत्येक क्षेत्र से दो से तीन कंपनियों को शामिल करने का प्रयास किया गया है। इसके तहत सभी स्ट्रीम के उम्मीदवारों को आसानी से रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

ये भी पढे़ं: Pakistan News: ऑपरेशन सिंदूर के डर से सहमा पाकिस्तान लगा रहा आंतिकयों का मेला, लश्कर बना रहा प्लान? देखें रिपोर्ट

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories