Wednesday, December 11, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरAP TET Results 2024 हुआ जारी, रिजल्ट देखने के साथ, जानें पास...

AP TET Results 2024 हुआ जारी, रिजल्ट देखने के साथ, जानें पास होने के लिए कितने नंबर हैं जरुरी?

Date:

Related stories

AP TET Results 2024: आंध्र प्रदेश में टेस्ट नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (Andhra Pradesh Test Eligibility Test) का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को aptet.apcfss.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद रिजल्ट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना नाम और रोल नंबर डालकर अन्य जरुरी डिटेल्स डालनी होंगी। ये करते ही आपका परिणाम सामने होगा। इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं। एपी टीईटी परीक्षा का आयोजन इसी साल जुलाई के महीने में कराया गया था। इस दौरान 4,27,300 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था। लेकिन परीक्षा देने सिर्फ 3,68,661 उम्मीदवार ही पहुंचे थे।

AP TET Results 2024 में पास होने के लिए कितने प्रतिशत अंक चाहिए?

जाति श्रेणी के हिसाब से परीक्षा पास करने के अलग-अलग अंक रखे गए हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को पास होने के लिए 60 प्रतिशत अंक की आवश्यकता होगी। पिछड़े वर्ग श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों 50 प्रतिशत अंक पास होने के लिए चाहिए होंगे। वहीं, जो अभ्यर्थी एससी, एसटी, पूर्व सैनिक और दिव्यांग श्रेणी में आते हैं उन्हें, पास होने के लिए 40 प्रतिशत अंकों की जरुरत होगी।

Test Eligibility Test क्या है?

Test Eligibility Test परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न राज्यों में कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए किया जाता है। सरकारी स्कूलों में काम करने के लिए इस परीक्षा का देने जरुरी है। भारत सरकार ने इसकी शुरुआत साल 2011 में की थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories