Home एजुकेशन & करिअर Bihar Board 12th Result 2023 LIVE: 12वीं का रिजल्ट जारी, 83.7 प्रतिशत...

Bihar Board 12th Result 2023 LIVE: 12वीं का रिजल्ट जारी, 83.7 प्रतिशत पास…छात्राओं ने मारी बाजी

0
BSEB RESULT
BSEB RESULT
Bihar Board 12th Result 2023 LIVE: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। गौर हो कि लाखों छात्र 12वीं के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लाखों विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म हो गया। Bihar School Examination Board ने आज ट्वीट कर जानकारी दी थी। शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने रिजल्ट जारी किया।
Ravi Ranjan Raja

शिक्षा मंत्री जारी करेंगे रिजल्ट

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक रिजल्ट बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर जारी करेंगे। इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे। शिक्षा विभाग की मानें तो दोपहर 2 बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा।

श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 21, 2023
Ravi Ranjan Raja

मिलेगा एक-एक लाख रुपए (Bihar Board 12th Result 2023 Date)

जानकारी के अनुसार इंटर के तीनों संकाय में पहले स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को एक-एक लाख रुपए मिलेगा। द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 75-75 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं, तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को 50-50 हजार रुपए मिलेगा। साथ ही मेधा सूची में शामिल सभी विद्यार्थियों को एक-एक लैपटॉप, किंडल, ई बुक रिडर, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

Ravi Ranjan Raja

यहां देख सकते हैं रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाकर 12th Class Result पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक पेज ओपन होगा, जहां आपको अपना रोल को़ड और रोल नंबर डालना होगा। इसके बाद उस पेज पर आपको रिजल्ट दिख जाएगा।

Exit mobile version