बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होमख़ास खबरेंBihar CET BEd 2025: चार वर्षीय बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2025...

Bihar CET BEd 2025: चार वर्षीय बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2025 का रिजल्ट जारी, 3732 स्टूडेंट पास; यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

Date:

Related stories

Bihar CET BEd 2025: चार वर्षीय बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार सीईटी बीएड 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर को नोडल एजेंसी बनाया गया था। परीक्षा नोडल प्रोफेसर विनय शंकर राय और सीसीडीसी प्रोफेसर टीके डे ने संयुक्त रूप से रिजल्ट जारी किया। चार वर्षीय बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2025 का आयोजन 12 अक्टूबर को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (बीआरएबीयू) के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। कुल 5077 उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने की जानकारी सामने आई है। परीक्षा नोडल प्रोफेसर विनय शंकर राय ने पुष्टि की है कि 3732 स्टूडेंट सफल हुए हैं।

Bihar CET BEd 2025: सारण के अनुराग कुमार बने टॉपर

आपको बता दें कि चार वर्षीय बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2025 के नतीजे बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर ने जारी कर दिए हैं। इन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इन सबके बीच, बीएड कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2025 के टॉपर्स को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। सारण के अनुराग कुमार ने 100 में से 97 अंक हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है। कानपुर की दीक्षा सिंह ने 100 में से 96 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। वैशाली के आमोद कुमार ने 100 में से 93 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि समान अंकों के कारण 24 छात्र टॉप 10 की सूची में हैं।

बिहार सीईटी बीएड 2025: कब से शुरु होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

गौरतलब है कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर ने चार वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में पहले ही अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया 7 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान छात्र ऑनलाइन पंजीकरण कर अपनी पसंद का कॉलेज चुन सकते हैं। बीआरएबीयू ने अधिसूचना में पंजीकरण से लेकर प्रवेश तक का पूरा टाइमटेबल जारी किया है। मालूम हो कि चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए कुल 400 सीटें हैं, जो बीआरएबीयू के अंतर्गत चार कॉलेजों में पढ़ाई जाती हैं। पंजीकरण के बाद पहले राउंड की कॉलेज आवंटन सूची 20 नवंबर को जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: NHAI Recruitment 2025: अकाउंटेंट, डिप्टी मैनेजर और स्टेनोग्राफर जैसे पदों के लिए आवेदन शुरु, जानें पात्रता, एप्लीकेशन प्रोसेस और महत्वपूर्ण तिथियां

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories