Home ख़ास खबरें Bihar Student Credit Card Scheme: बिहार के स्टूडेंट्स को बिना ब्याज मिल...

Bihar Student Credit Card Scheme: बिहार के स्टूडेंट्स को बिना ब्याज मिल रहा एजुकेशन लोन..लौटाने का टाइम भी बढ़ा, जानें कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

Bihar Student Credit Card Scheme: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को बिहार का परमानेंट निवासी होना अनिवार्य है। वह कम से कम 12वीं पास होने चाहिए। हायर एजुकेशन के लिए एनरोलमेंट किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में होना चाहिए।

Bihar Student Credit Card Scheme (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bihar Student Credit Card Scheme (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bihar Student Credit Card Scheme: बिहार सरकार कई स्टूडेंट-फ्रेंडली स्कीम चलाती है। इनमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सबसे खास रही है, जिससे ज़्यादातर स्टूडेंट्स को काफी फायदा हुआ है। यह योजना हायर एजुकेशन कर रहे स्टूडेंट्स को पूरी तरह से बिना ब्याज वाला एजुकेशनल लोन प्रदान करती है। पहले, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत, समान्य वर्ग से आने वाले छात्र को 4% ब्याज दर पर 4 लाख रुपये तक का लोन मिलता था, जबकि महिलाओं, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स को सिर्फ़ 1% ब्याज दर पर एजुकेशनल लोन दिए जाते थे। हालांकि, अब इन सभी स्टूडेंट्स को उनके एजुकेशन लोन पर कोई ब्याज नहीं लगेगा, इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कर चुके हैं।

Bihar Student Credit Card Scheme: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लेटेस्ट अपडेट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सितंबर महीने में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 2 लाख रूपये तक के एजुकेशन लोन पहले 60 महीने की किश्तों (5 साल) में चुकाने होते थे। इसे अब बढ़ाकर 84 महीने की किश्तों (7 साल) कर दिया गया है। वहीं, 2 लाख रुपये से ज़्यादा के शिक्षा ऋण अब 120 महीने की किश्तों (10 साल) में चुकाने होंगे। बता दें कि बिहार में 07 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 02 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। इस योजना में किए गए अहम बदलाव को लेकर 16 सितंबर 2025 को सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आधिकारिक हैंडल से पोस्ट कर जानकारी साझा की थी।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना: पात्रता और आवेदन प्रकिया

मालूम हो कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को बिहार का परमानेंट निवासी होना अनिवार्य है। वह कम से कम 12वीं पास होने चाहिए। हायर एजुकेशन के लिए एनरोलमेंट किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में होना चाहिए। आवेदक के परिवार की सालाना इनकम सरकारी निर्देशानुसार एक तय लिमिट से कम होनी चाहिए। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन आधिकारिक पोर्टल www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। इस योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन 1800-3456-444 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Bihar Oath Taking Ceremony: नीतीश की शपथ से पहले डिप्टी सीएम पर सस्पेंस! नई सरकार में कौन – कौन बनेगा मंत्री? जिसे जाएगा फोन, क्या वही बनेगा मंत्री

Exit mobile version