Bihar Oath Taking Ceremony: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 202 सीटें जीतने वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में होगा। राजधानी पटना इस समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है। नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। ख़बर लिखे जाने तक अभी यह साफ़ नहीं है कि नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में किन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। हालांकि, कहा जा रहा है कि सभी के नाम फ़ाइनल हो गए हैं, और सिर्फ़ फ़ोन कॉल की ज़रूरत है। अब तक कई नव निर्वाचित विधायकों को फोन कॉल आ चुके हैं, लेकिन प्रोटोकॉल का हवाला देकर सभी कमेंट करने से बच रहे हैं।
आपको बता दें कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह पहले सुबह 11:30 बजे तय किया गया था। लेकिन, बाद में अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि नीतीश कुमार गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई नेताओं को न्योता मिलने लगे हैं, जिसमें दोपहर 1:30 बजे का समय लिखा है। शुरुआत में कार्ड पर लिखे समय की वजह से कईयों को कन्फ्यूजन हुआ। लेकिन, अब यह कन्फर्म हो गया है कि नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह सच में आज यानी गुरुवार सुबह 11:30 बजे ही होगा।
Bihar Oath Taking Ceremony: मंत्री पद के लिए विधायकों को फोन आने शुरू?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई सरकार में नीतीश कुमार समेत 20 मंत्री आज शपथ ले सकते हैं। इस बार नीतीश सरकार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी सहयोगी दलों को जगह दी गई है। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कैबिनेट में सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कैबिनेट में सीटों का बंटवारा इस तरह है, जिनमें बीजेपी- 17 मंत्री और स्पीकर, जेडीयू – 15 मंत्री, एलजेपी (रामविलास) – 2 मंत्री, हम– 1 मंत्री, और आरएलएम– 1 मंत्री बनाए जा सकते हैं।
आपको बता दें कि अब तक जेडीयू कोटे से जिन नेताओं को फोन कॉल आया है, उनमें लेसी सिंह, श्रवण कुमार, विजय चौधरी और विजेंद्र यादव का नाम शामिल हैं। सूत्र द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, इन सभी को आज पटना के गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए फोन कॉल आया है। माना जा रहा है कि इन नेताओं को एक बार फिर नीतीश सरकार की कैबिनेट में जगह मिल सकती है। वहीं, बीजेपी कोटे से जिन लोगों को फोन कॉल आया है, उनमें श्रेयसी सिंह, रमा निषाद, सुरेंद्र मेहता, मंगल पांडे, नितिन नवीन, नारायण शाह, रामकृपाल यादव और संजय टाइगर के नाम बताए जा रहे हैं। जिसके बाद इन सभी नेताओं के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती है।
बिहार शपथ ग्रहण समारोह: नई सरकार में कौन – कौन बनेगा मंत्री?
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा अपने पुराने चेहरों के साथ कुछ नए चेहरों को भी नीतीश कैबिनेट में शामिल कर सकती है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले सभी संभावित मंत्रियों को फोन कॉल मिले चुके हैं, जिनमें सभी को अपनी तैयारी पूरी कर लेने को कहा गया है। सूत्र बताते हैं कि, एनडीए के सहयोगी दलों के बीच विधानसभा स्पीकर के पद पर लगभग सहमति बन गई है। इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी के प्रेम कुमार को स्पीकर बनाया जा सकता है। जबकि डिप्टी स्पीकर का पद जेडीयू को मिलने की प्रबल संभावना है।
बता दें कि नीतीश कैबिनेट में संभावित मंत्रियों की लिस्ट में कुछ नए चेहरे भी शामिल हो सकते हैं। इनमें पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, राणा रणधीर, गायत्री देवी और विजय कुमार खेमका का नाम देखने को मिल सकते हैं। भाजपा कोटे से सम्राट चौधरी, जिबेश कुमार मिश्र, नीरज कुमार सिंह, जनक राम, हरि सहनी,विजय कुमार सिन्हा, मंगल पांडे, नीतीश मिश्रा, रेणु देवी और संतोष कुमार सिंह नीतीश कुमार कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। जेडीयू कोटे से अशोक चौधरी, लेसी सिंह, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, मदन सहनी और मोहम्मद जमा खान को एक बार फिर एनडीए सरकार में अहम जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं।
