Home एजुकेशन & करिअर BPSC LDC Recruitment 2025: यहां निकली है सरकारी भर्ती, 12वीं पास करें...

BPSC LDC Recruitment 2025: यहां निकली है सरकारी भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई, शानदार सैलरी के साथ और भी कुछ, देखें वैकेंसी डिटेल्स

BPSC LDC Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने लोअर डिवीजन क्लर्क भर्ती 2025 का अधिसूचना जारी कर दिया है। जिसके लिए आवेदन प्रकिया की शुरुआत 8 जुलाई 2025 से शुरु होने जा रही है। इस भर्ती को लेकर इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन प्रकिया को पूरी कर सकते हैं।

BPSC LDC Recruitment 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
BPSC LDC Recruitment 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

BPSC LDC Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबरें सामने आई है। जिसे जानकर हर उन अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठेंगे जो बिहार में रहकर सरकारी नौकरी करना चाहते रहे हैं। दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग ने लोअर डिवीजन क्लर्क भर्ती 2025 का अधिसूचना जारी कर दिया है। जिसके लिए आवेदन प्रकिया की शुरुआत 8 जुलाई 2025 से शुरु होने जा रही है।

इस भर्ती को लेकर इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन प्रकिया को पूरी कर सकते हैं। इस खबर में BPSC LDC Recruitment 2025 को लेकर आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां साझा की गई है। इसके लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे यहां ध्यान पूर्वक आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, शैक्षिक योग्यता, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया जैसी हर जरूरी जानकारी को पढ़ लें।

BPSC LDC Recruitment 2025 आवेदन शुल्क कितना है?

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग लोअर डिवीजन क्लर्क भर्ती 2025 को लेकर आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही आवेदन किया जा सकेगा। जिसका लिंक पहले खबर की शुरुआत में ही बता दिया गया है।

अब बात आती है इस सरकारी भर्ती को लेकर आवेदन शुल्क से संबंधित सवाल जिसको लेकर यहां जानकारी दी जा रही है। जिसे ध्यान से पढ़ें। बीपीएससी लोअर डिविजन क्लर्क भर्ती 2025 के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किए गए हैं। वहीं, आरक्षित वर्ग में एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 150 रुपये रखा गया है। ध्यान दें कि BPSC LDC Recruitment 2025 को लेकर आवेदन प्रकिया ऑनलाइन मूड में हो होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों द्वारा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई जैसे माध्यमों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

बीपीएससी लोअर डिविजन क्लर्क भर्ती 2025: वैकेंसी डिटेल्स

बिहार लोक सेवा आयोग लोअर डिवीजन क्लर्क भर्ती 2025 को लेकर अभ्यर्थियों की उम्र सीमा निर्धारित की गई है। बीपीएससी एलडीसी अधिसूचना 2025 में बताया गया है कि अभ्यर्थी का 01/08/2025 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और और अधिकतम आयु 37 वर्ष (पुरुष) और 40 वर्ष (महिला) होना चाहिए।

बीपीएससी एलडीसी भर्ती 2025 के लिए रिक्तियों की संख्या पर बात करें तो कुल 26 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 13 सीट है। ईडब्लूएस 3, एससी 4, एसटी 1, ईबीसी 2, बीसी 2, बीसी महिला 2 सीट तय किए गए हैं। वहीं BPSC LDC Recruitment 2025 के लिए आवेदन को लेकर इच्छुक अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कंप्यूटर संचालन और कंप्यूटर टाइपिंग आना चाहिए साथ ही सर्टिफिकेट भी होने चाहिए। इस भर्ती से संबंदित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की जारी, रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, यहां देखें कब और कहां चेक कर सकेंगे स्कोरबोर्ड

Exit mobile version