BPSC Prelims Exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर को होने जा रही है। इसे लेकर अभ्यर्थियों में उत्सुकता है। बीपीएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, पेपर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में लिया जाएगा। यह परीक्षा बिहार के कुल 37 जिलों के 912 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BPSC 71st Prelims Exam 2025 के लिए कुल 4.70 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1250 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है। जिसमें एक पद के लिए 376 दावेदार सामने आए हैं। वहीं, इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जो इसी परीक्षा से जुड़ी है। जिसके संबंध में बीपीएससी ने एक नोटिस जारी कर जानकारी साझा की है। इसमें आयोग ने बताया है कि समस्तीपुर में एक परीक्षा केंद्र के पते में मामूली बदलाव किया गया है।
BPSC Prelims Exam 2025: एक परीक्षा केंद्र के पते में बदलाव
आपको बता दें कि BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा से पहले समस्तीपुर के एक परीक्षा केंद्र के पते में मामूली बदलाव किया गया है। आयोग के अनुसार जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर 229373 से 229612 के बीच है, उनके परीक्षा केंद्र का पता बदल दिया गया है। बता दें कि पहले इन उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र कोड SAM 6239, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पगरा, दलसिंहसराय, समस्तीपुर था। अब जानकारी साझा की गई है कि इसे संशोधित कर कोड SAM 6239, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पगरा, दलसिंहसराय, समस्तीपुर कर दिया गया है। ऐसे में BPSC 71st Prelims Exam 2025 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस जरूर चेक कर लें।
BPSC Prelims Exam 2025: बीपीएससी ने जारी किया नोटिस
बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने नोटिस में कहा कि इस परीक्षा केंद्र से जुड़े अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे संशोधित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि और समय पर परीक्षा में शामिल हों। बीपीएससी 71वीं के तहत 1298 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित होने जा रही है। इसमें 100 सीनियर डिप्टी कलेक्टर, 14 डीएसपी, 79 एफएओ, 502 ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए बिहार के कुल 37 जिलों के 912 केंद्रों पर कल यानी 13 सिंतबर को BPSC Prelims Exam 2025 का आयोजन किया जाना है।