गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमएजुकेशन & करिअरBPSC TRE-4: बीपीएससी टीआरई-4 भर्ती के लिए कब से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन,...

BPSC TRE-4: बीपीएससी टीआरई-4 भर्ती के लिए कब से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, कितने पदों पर होगी भर्ती, देखें डिटेल्स

Date:

Related stories

BPSC TRE-4: बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनकर राज्य के बच्चों का भविष्य उज्जवल करना चाहते हैं। दरअसल, बीपीएससी टीआरई-4 भर्ती को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। जिसमें बताया गया है कि बिहार सरकार अगले 5 दिनों में बिहार लोक सेवा आयोग को बीपीएससी टीआरई-4 भर्ती के लिए अधियाचना भेजने वाली है। जिसके बाद आयोग एक आधिकारिक नोटिस जारी कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को हरी झंडी दे देगा। यह जानकारी खुद बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह ने दी है।

बीपीएससी टीआरई-4: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

गौरतलब है कि बिहार सरकार से बीपीएससी को टीआरई से संबंधित अधियाचन प्राप्त होने के बाद ही वैकेंसी की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद ही बीपीएससी टीआरई-4 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। ध्यान दें कि आवेदन तिथियों और अन्य विवरणों की जानकारी इस भर्ती की अधिसूचना जारी होने के साथ ही उपलब्ध होगी। आवेदन केवल बीपीएससी द्वारा निर्धारित तिथियों पर ही किए जा सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस वैकेंसी से संबंधित अन्य अपडेट के लिए डीएनपी इंडिया हिंदी पर नज़र बनाए रखें।

BPSC TRE-4: कितने पदों पर होगी भर्ती?

आपको बता दें कि बीपीएससी टीआरई-4 भर्ती में पदों की संख्या को लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी जारी नहीं की गई है। हालांकि, इसे समझने के लिए पिछली भर्तियों की रिक्तियों का अध्ययन किया जा सकता है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अब तक तीन भर्ती चरण – टीआरई-1, टीआरई-2 और टीआरई-3 – पूरे किए गए हैं। टीआरई-1 में कुल 1.70 लाख शिक्षकों के पद थे। इसके अलावा, टीआरई-2 में 70,000 शिक्षक पद को लेकर वैकेंसी जारी किए गए थे।

जबकि बिहार बीपीएससी टीआरई-3 में कुल 87,774 शिक्षक पद को लेकर भर्ती निकाली गई थी, जिनमें से 66,603 पद भरे जा चुके हैं। हालांकि, बाकी पद अभी भी खाली हैं। इसलिए, माना जा रहा है कि बीपीएससी पिछली रिक्तियों के रिक्त पदों को बिहार टीआरई-4 भर्ती प्रक्रिया में शामिल कर वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी करेगी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस चरण में 26 से 27 हजार पदों पर बहाली होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: HTET Results 2025: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के परिणाम जारी होने वाले हैं! स्कोरकार्ड यहाँ से कर सकेंगे डाउनलोड, देखें डिटेल

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories