BPSSC FAO Admit Card: बिहार वन क्षेत्र अधिकारी लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आई है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख की घोषणा कर दी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, अभ्यर्थी 8 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर BPSSC FAO Admit Card Download कर सकेंगे।
वहीं, परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित होने वाली है। बिहार पुलिस एफएओ परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होने वाली है। ऐसे में इस परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को इस खबर को अंत तक पढ़ने की सलाह दी जाती है।
BPSSC FAO Exam 2025: संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
बिहार वन क्षेत्र पदाधिकारी लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। सबसे पहले, परीक्षा समय सारिणी का पालन करना बेहद ज़रूरी है। BPSSC FAO की पहली पाली के लिए परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय सुबह 8:30 बजे है। वहीं, BPSSC भर्ती बोर्ड द्वारा दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग का समय दोपहर 12:30 बजे निर्धारित किया गया है। ध्यान रहे कि उम्मीदवारों को सुबह 9:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को दोपहर 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
BPSSC FAO Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर विजट करें।
- होमपेज पर ‘वन विभाग’ टैब पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर दिख रहे BPSSC FAO E-Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अभ्यर्थी अपना पंजीकरण विवरण में आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- E-Admit Card डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें।