शनिवार, नवम्बर 8, 2025
होमएजुकेशन & करिअरBPSSC SI Bharti 2025: बिहार पुलिस में एसआई के 1799 पदों के...

BPSSC SI Bharti 2025: बिहार पुलिस में एसआई के 1799 पदों के लिए आने वाली है वैकेंसी! पहले ये करें… वरना आवेदन करने में आ सकती है दिक्कत

Date:

Related stories

BPSSC SI Bharti 2025: बिहार पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। यह जानकर उन सभी उम्मीदवारों के चेहरे खिल उठेंगे जो बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इंतज़ार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार पुलिस में 1799 रिक्त एसआई पदों के लिए जल्द ही वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया ज़ोरों पर है। इसी सिलसिले में खबर है कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को इस भर्ती के लिए अधियाचना मिल गई है। यह जानकारी आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी किरण कुमार ने मीडिया को दी। उनके अनुसार, इस भर्ती से संबंधित विज्ञापन जल्द ही जारी किए जाएँगे।

BPSSC SI Bharti 2025: बीपीएसएससी एसआई भर्ती 2025 डिटेल्स

मालूम हो कि बीपीएसएससी वर्तमान में परिवहन विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के 33 और मद्य निषेध विभाग में अवर निरीक्षक के 28 पदों पर भर्ती प्रक्रिया में लगा हुआ है। बहरहाल, आइए जानते हैं कि बीपीएसएससी एसआई भर्ती 2025 के लिए पात्रता मानदंड क्या रहने वाला हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आवेदकों को किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक रह सकता है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित हो सकती है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट तो मिलेगी ही, लेकिन ध्यान रहे कि इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता में बदलाव भी संभव है। भर्ती का विज्ञापन जारी होने तक इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें।

बीपीएसएससी एसआई भर्ती 2025: चयन प्रकिया डिटेल्स

बीपीएसएससी एसआई भर्ती 2025 का अंतिम विज्ञापन जारी होने से पहले जो खबर सामने आई है, उसमें चयन प्रक्रिया से जुड़ी अहम जानकारी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों की परीक्षा पास करने के बाद ही किया जाएगा। सबसे पहले, उम्मीदवारों को प्रारंभिक लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा और अंत में फिजिकल टेस्ट पास करना होगा। बताया जा रहा है कि चयन के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी। हालाँकि, ध्यान रहे कि हर चरण पर आधारित परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें: AIIMS NORCET 9 Results: एम्स नॉर्सेट रिजल्ट को लेकर बड़ी अपेडट! चेक करें नतीजे, किसे मिलेगा स्टेज-2 में मौका, देखें डिटेल

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories