Home एजुकेशन & करिअर CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई ने जारी किया बोर्ड परीक्षार्थियों का प्रवेश...

CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई ने जारी किया बोर्ड परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र, जानें डाउनलोडिंग प्रक्रिया समेत अन्य डिटेल

CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई ने परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। हम आपको इस लेख के माध्यम से प्रवेश पत्र जारी करने का तरीका और कुछ आसान विकल्प बताएंगे।

0
CBSE Admit Card 2025
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

CBSE Admit Card 2025: बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ गई है। बहुप्रतिक्षित बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र CBSE ने जारी कर दिया है। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। हम आपको इस लेख के माध्यम से CBSE Admit Card 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया व अन्य तमाम विकल्प सांझा करेंगे। हम ये भी बताएंगे कि 10वीं, 12वीं के छात्र किन तरकीबों को आजमा कर आसानी से सीबीएसई एडमिट कार्ड 2025 हासिल कर सकते हैं।

CBSE Admit Card 2025 डाउनलोड करने का तरीका

अभ्यर्थियों को सीबीएसई एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करना होगा-

1- अभ्यर्थी सर्वप्रथम CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
2- इसके बाद संगम पोर्टल पर लॉगिन करें।
3- लॉगिन करने के बाद ‘Continue’ विकल्प को चुनें।
4- कंटिन्यू विकल्प को चुनने के बाद ‘स्कूल (गंगा)’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
5- ऐसा करने पर ‘प्री-एग्जाम एक्टिविटीज टैब’ खुलेगा।
6- इस टैब के खुलने के बाद परीक्षार्थी ‘मुख्य परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें।
7- इस लिंक के खुलते ही परीक्षार्थी अपनी ‘लॉगिन डिटेल्स’ दर्ज करें।
8- ऐसा करने के पश्चात एडमिट कार्ड डाउनलोड का विकल्प आएगा जिसे चुनते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर नजर आएगा।
9- परीक्षार्थी ‘प्रिंट’ विकल्प को चुनकर इसकी कॉपी निकाल सकते हैं।

ध्यान देने योग्य बात है कि CBSE Admit Card 2025 स्कूल लॉगिन के माध्यम से उपलब्ध होगा। ऐसे में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड लेने के लिए अपने संबंधित स्कूल जा सकते हैं।

CBSE बोर्ड परीक्षा से जुड़ा शेड्यूल

गौरतलब है कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। शेड्यूल के तहत 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से प्रारंभ होकर 18 मार्च को खत्म होगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से प्रारंभ होकर 4 अप्रैल को खत्म होंगी।

Exit mobile version