CBSE Board Exam 2025 Paper Leak: देशभर में 15 फरवरी से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने के दावों से जुड़ी झूठी पोस्ट वायरल हो रही हैं। इसे लेकर सीबीएसई ने एक नोटिस जारी किया है। जिसमें बोर्ड ने बेबुनियाद दावों को लेकर कहा कि छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैलाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। ऐसे में किसी भी अपडेट के लिए सिर्फ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ही भरोसा करें। CBSE द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं और 4 अप्रैल तक जारी रहने वाली हैं।
CBSE का छात्रों और अभिभावकों को संदेश
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CBSE Paper Leak से जुड़ी अफवाह पर कहा कि कुछ बेईमान तत्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक और एक्स और अन्य जगहों पर पेपर लीक की अफवाह फैला रहे हैं या पेपर तक पहुंच का दावा कर रहे हैं। ये दावे निराधार हैं और इनका उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों में अनावश्यक दहशत पैदा करना है। मालूम हो कि CBSE Board 10वीं, 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य है। अगर दो से अधिक विषयों में 33 से कम अंक मिलते हैं तो छात्र फेल की श्रेणी में आता है।
CBSE Board Exam 2025 को ले इसने किया दावा
सीबीएसई ने यूट्यूबर जकी सौदागर के एक झूठे समाचार वीडियो के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह 600K से अधिक सब्सक्राइबर वाला एक यूट्यूब चैनल का संचालन करता है। जो कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए भौतिकी और शारीरिक शिक्षा पर वीडियो पोस्ट करता रहा है। जकी सौदागर के चैनल से दावा किया गया कि CBSE Board Exam 2025 Paper Leak हो गई थीं। उनके द्वारा विशेष रूप से आरोप लगाया कि 17 फरवरी को आयोजित कक्षा 12 की Physical Education परीक्षा मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के माध्यम से लीक हुई थी। वे इस बात की दावा करते हैं कि उन्हें एक निजी टेलीग्राम समूह का लिंक मिला, जहाँ परीक्षा से एक रात पहले प्रश्नपत्र साझा किया गया था।