CBSE Class 10th 12th Result 2025: सुगबुगाहट का विषय बने सीबीएसई परीक्षा परिणाम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जानने की जिज्ञासा छात्रों के बीच खूब है। चौक-चौराहों से इतर गली-मोहल्लों में भी छात्र बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जिन्हें बोर्ड परीक्षा परिणाम के आधार पर ही अपने आगे की पढ़ाई चुननी है। यही वजह है कि सीबीएसई क्लास टेंथ, ट्वेल्थ रिजल्ट 2025 और भी सुर्खियां बटोर रहा है। परीक्षा देकर परिणाम की आश में नजर जमाए बैठे छात्र बस आधिकारिक साइट देखे जा रहे हैं। सवाल है कि क्या CBSE Class 10th 12th Result 2025 की ओर नजर जमाए बैठे छात्रों का इंतजार लंबा हो सकता है? तो आइए आज इसी सवाल के इर्द-गिर्द अपने इस लेख को रखते हुए आपको परीक्षा परिणाम से जड़े लेटेस्ट अपडेट बताते हैं।
क्या लंबा चल सकता है CBSE Class 10th 12th Result 2025 का इंतजार?
ये सवाल सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बना हुआ है। छात्र लगातार सीबीएसई की आधिकारिक साइट खंगाल रहे हैं कि परिणाम से जुड़ी कोई अपडेट मिल जाए। हालांकि, अभी बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 10 से 15 मई के बीच CBSE Class 10th 12th Result 2025 जारी किया जा सकता है। इस संभावित समय में भी बदलाव के आसार हैं। ऐसे में जो भी छात्र बोर्ड परीक्षा परिणाम की आश में नजर जमाए बैठे हैं, उन्हें अभी इंतजार करना पड़ सकता है। इंतजार की इस घड़ी पर कब विराम लगना है इसकी जानकारी सीबीएसई के हवाले से ही सामने आएगी।
इस आसान स्टेप से झटपट चेक कर सकते हैं बोर्ड परीक्षा परिणाम
एक बार जब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो जाएंगे, तो छात्र कुछ आसान से स्टेप की मदद से अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। इसके लिए यहां बताए गए स्टेप का पालन करें-
पहला स्टेप– सबसे पहले आधिकारिक साइट results.cbse.nic.in पर जाएं।
दूसरा स्टेप– सीबीएसई 10th रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक कर रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सेक्योरिटी पिन दर्ज करें।
तीसरा स्टेप– सबमिट विकल्प को चुनें।
चौथा स्टेप– सबमिट विकल्प को चुनते ही बोर्ड परीक्षा परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा, जिसे डाउनलोड विकल्प को चुन कर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद छात्र चाहें तो स्कोर कार्ड प्रिंट भी करा सकते हैं।