Home एजुकेशन & करिअर CBSE DateSheet 2024: 10वीं-12वीं की जारी हुई डेटशीट, जानें कब-कब होगा एग्जाम

CBSE DateSheet 2024: 10वीं-12वीं की जारी हुई डेटशीट, जानें कब-कब होगा एग्जाम

CBSE DateSheet 2024: 10वीं-12वीं की जारी हुई डेटशीट, जानें कब-कब होगा एग्जाम, जानें क्या है पूरी खबर

0

CBSE DateSheet 2024 : जो छात्र साल 2024 में बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले हैं उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना आ गई है बता दें कि सीबीएसई ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है।

10वीं-12वीं की जारी हुई DateSheet

जानकारी के लिए बता दें कि दसवीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। जोकि 13 मार्च तक चलेगी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की बात करें, तो वह भी 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं, जोकि 2 अप्रैल तक चलेंगी।

दो छात्र लंबे समय से डेट शीट का इंतजार कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी है। वह सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने पूरी डेटशीट देख सकते हैं, कि किस तारीख को कौन सा एग्जाम है।

जानकारी के लिए बता दें कि जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी। जोकि दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी। यह बोर्ड परीक्षा करीब 55 दिनों तक चलने वाली है।

CBSE कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट

19 फरवरी – संस्कृत, बंगाली, तमिल, तेलुगु, गुजराती, मराठी, उर्दू कोर्स ए, उर्दू कोर्स बी, मणिपुरी, फ्रेंच

21 फरवरी – हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी

26 फरवरी – अंग्रेजी संचार, अंग्रेजी भाषा और साहित्य

2 मार्च – विज्ञान

7 मार्च – सामाजिक विज्ञान

11 मार्च – गणित मानक, गणित बेसिक

13 मार्च – कंप्यूटर एप्लीकेशन, सूचना प्रौद्योगिकी, एआई

CBSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट

19 फरवरी – हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर

22 फरवरी – इंग्लिश इलेक्टिव, इंग्लिश इलेक्टिव सीबीएसई (फंक्शनल इंग्लिश), इंग्लिश कोर

26 फरवरी – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

27 फरवरी – रसायन विज्ञान

29 फरवरी – भूगोल

4 मार्च – भौतिकी

9 मार्च – गणित, अनुप्रयुक्त गणित

12 मार्च – शारीरिक शिक्षा

14 मार्च – पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, सिंधी, मराठी, गुजराती, आदि (और अन्य क्षेत्रीय
भाषाएँ)

15 मार्च – मनोविज्ञान

18 मार्च – अर्थशास्त्र

19 मार्च – जीव विज्ञान

22 मार्च – राजनीति विज्ञान

23 मार्च – अकाउंटेंसी

26 मार्च – उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत इलेक्टिव, उर्दू कोर

27 मार्च – बिजनेस स्टडीज

28 मार्च – इतिहास

30 मार्च – संस्कृत कोर

2 अप्रैल – कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना अभ्यास

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version