Home एजुकेशन & करिअर CBSE Result 2023:11 मई को नतीजे आने का सर्कुलर हुआ वायरल,तो हरकत...

CBSE Result 2023:11 मई को नतीजे आने का सर्कुलर हुआ वायरल,तो हरकत में आए CBSE ने ट्वीट कर बताया फर्जी,कहा-इस दिन आएगा परिणाम

0

CBSE Result 2023: आज सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के 11 मई 2023 को रिजल्ट आने के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सर्कुलर को फर्जी बताया। बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर साफ कर दिया कि अभी ऐसा कोई सर्कुलर जारी नही। किया गया है। सोशल मीडिया पर ही ट्वीट करते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कहा कि जल्द एग्जाम रिजल्ट आ सकता है। बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके सर्कुलर के कारण देश भर से अभिभावकों ने बोर्ड में रिजल्ट को लेकर हेल्पलाइन नंबर पर फोन घनघनाने लगे।

अभिभावक मांगने लगे हेल्पलाइन पर जानकारी

बता दें कल 9 मई 2023 को अचानक सोशल मीडिया पर सामने आए सर्कुलेट में दावा किया कि 11 मई को CBSE 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर देगा। इसके साथ ही वेबसाइट पर रिजल्ट के देखने की भविष्य करने लगे। इस वायरल सर्कुलर के बाद छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल और टीचर्स से संपर्क करना शुरू कर दिया। सभी स्कूल प्रबंधन अचानक उड़ी इस सूचना से हैरान परेशान हो गए। इसके साथ साथ बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर भी अभिभावक जानकारी को लेकर सवाल जबाब करने लगे।

इसे भी पढ़ेंः Violence in Pakistan: रावलपिंडी आर्मी हेडक्वार्टर पर Imran Khan समर्थकों ने बोला धावा, पाक में बेकाबू हुए हालात

कब आएगा फिर रिजल्ट

इसके बाद आनन फानन में बोर्ड सक्रिय हो गया और ट्विटर पर इस सर्कुलर को तत्काल फेक बताते हुएस्पष्ट किया कि अभी कोई सर्कुलर बोर्ड के द्वारा इस संबंध में जारी किया गया है। लेकिन 15 मई से पहले इस हफ्ते में कभी भी रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। तब जाकर मामला शांत किया।

इसे भी पढ़ेंः The Kerala Story Poster War: ‘ये सब एक ही लैला के दीवाने हैं’, बीजेपी के पोस्टर को लेकर ओवैसी ने साधा निशाना

Exit mobile version