Chhattisgarh Pre B.Ed Exam 2025 Result: छत्तीसगढ़ प्री बीएड परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी के लिए बड़ी खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने अब से कुछ देर पहले इस परीक्षा का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। CG Pre B.Ed Exam 2025 Result चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा।
Chhattisgarh Pre B.Ed Exam 2025 डिटेल्स
आपको बता दें कि CG Pre B.Ed Exam 2025 Result के साथ ही बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर कंबाइंड मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर-की प्रकाशित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन परीक्षा का आयोजन 22 मई 2025 को बोर्ड द्वारा किया गया था। यह परीक्षा दो पालियों में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें सुबह की शिफ्ट में प्री बीएड परीक्षा आयोजित की गई थी। जबकि दोपहर की शिफ्ट में प्री डीएलएड परीक्षा ली गई थी।
CG Pre DElEd Result 2025 कब होगा जारी?
बता दें कि इस साल CG Pre B.Ed Exam 2025 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई थी। हालांकि आज छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने केवल प्री बीएड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। वहीं, CG Pre DElEd Result 2025 जल्द ही घोषित होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इसको लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे डीएनपी इंडिया हिंदी पर नजर बनाए रखें। यहां परीक्षा के परिणाम संबंधित अपडेट प्राप्त किए जा सकते हैं।
Chhattisgarh Pre B.Ed Exam 2025 Result कैसे करें चेक?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर मौजूद ‘Pre B.Ed Exam 2025 Result’ सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन पेज खुलने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- अंत में कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें।
- अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख रहा होगा।
- इसका प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़ें: NHPC Recruitment: अप्रेंटिस के 361 पदों पर होने जा रही है भर्ती, जल्दी से करें आवेदन, देखें वैकेंसी डिटेल्स