Home एजुकेशन & करिअर ध्यान दें! जारी हुआ CUET PG Result 2025, छात्र इन सिंपल स्टेप्स...

ध्यान दें! जारी हुआ CUET PG Result 2025, छात्र इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें अपना स्कोरकॉर्ड; जानें कब जारी होगा मेरिट लिस्ट

CUET PG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अधिकारिक तौर पर CUET PG Result 2025 के नतीजे जारी कर दिए है।

0
CUET PG Result 2025
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

CUET PG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अधिकारिक तौर पर CUET PG Result 2025 के नतीजे जारी कर दिए है, जिसके बाद छात्र आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अनुसार, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2025 के लिए कुल 6,54,019 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 5,23,032 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। यह परीक्षा मार्च और अप्रैल 2025 में कई दिनों तक 43 शिफ्टों में आयोजित की गई थी।

छात्र ऐसे चेक कर सकते है अपना CUET PG Result 2025?

  • सबसे पहले छात्रों को अधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “CUET PG Result 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर दिखाए अनुसार अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा और छात्र भविष्य के लिए अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।

एनटीए द्वारा कब जारी किया जाएगा मेरिट लिस्ट?

एनटीए द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों या संस्थानों द्वारा मेरिट सूची तैयार की जाएगी। प्रत्येक विश्वविद्यालय स्कोरकार्ड को आधार मानकर स्वतंत्र रूप से अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करेगा। हालांकि इसकी तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया गया है। बताते चले कि सीयूटी रिजल्ट पीजी 2025 को लेकर देश भर में 13, 15, 16, 18, 19, 21, 30 मार्च और 1 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। कुल 6,54,019 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और 5,23,032 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

Exit mobile version