CUET UG 2025 Result: एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट जारी नहीं किया है। यही वजह है कि लाखों छात्र बेसब्री से सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट की राह ताक रहे हैं। एनटीए के बीते ट्रेंड पर गौर करें, सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा 15 से 29 मई 2024 के बीच हुई थी। इसके बाद एनटीए ने 28 जुलाई 2024 को परीक्षा का नतीजा जारी किया था। वहीं, इस बार सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 तक आयोजित की गई। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि एनटीए जुलाई के आखिरी में ही परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकती है।
CUET UG 2025 Result को आसानी से ऐसे करें चेक
अगर आपने भी सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा दी है, तो सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट आने के बाद आप exam.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने स्कोरकार्ड को आसानी से स्मार्टफोन या लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाना होगा।
- इसके बाद सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट के विकल्प पर टैप करना होगा।
- ऐसा करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इसके बाद नए होमपेज पर उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि के साथ लॉगइन समेत मांगी गई अन्य जानकारियां दर्ज करनी होगी।
- ऐसा करने के बाद आपके सामने परीक्षा का परिणाम आ जाएगा।
भविष्य में सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही किसी जगह पर दिखाने के लिए उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट के बाद जारी होगी यूनिवर्सिटी की कटऑफ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CUET UG 2025 Result जारी होने के बाद सीयूईटी यूजी 2025 में भाग लेने वाली यूनिवर्सिटी सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट के आधार पर कटऑफ जारी करेगी। बता दें कि सीयूईटी यूजी सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग सिस्टम को नहीं मानता है। वहीं, एनटीए छात्रों का रिजल्ट विषय के आधार पर रिलीज नहीं करेगा।
सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट जानने के लिए आपको लगातार आधिकारिक वेबसाइट और एनटीए की वेबसाइट पर नजर रखनी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनटीए के पुराने ट्रेंड्स को देखें, तो जुलाई के अंत तक सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट घोषित होने की संभावना है।