DU Undergraduate Admissions 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले को लेकर छात्रों के लिए आज का दिन अहम होने वाला है। आज शाम 5 बजे विश्वविद्यालय की ओर से सिम्युलेटेड रैंक जारी कर दी गई है। जिसे छात्र डीयू के कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम यानी DU CSAS-UG पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर चेक कर सकेंगे। विश्वविद्यालय में नामांकन को लेकर आवेदन कर चुके छात्र पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर इसे देख सकेंगे। इसके जारी होने के साथ ही छात्र अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स में दाखिले की संभावना का अंदाजा लगा सकेंगे।
DU Undergraduate Admissions 2025: सिम्युलेटेड रैंक क्या है?
आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए जारी सिम्युलेटेड रैंक को अंतिम सूची के रूप में नहीं देखा जा सकता। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि सिम्युलेटेड रैंक Delhi University में दाखिले की तस्वीर साफ करती है। इसे ऐसे समझें कि अगर किसी छात्र को सिम्युलेटेड रैंक में बेहतर रैंक मिलती है, तो उसका दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला शत-प्रतिशत पक्का माना जा सकता है। इतना ही नहीं, अगर कोई छात्र CUET DU Simulated Rank में किसी टॉप कॉलेज या टॉप कोर्स में दाखिला लेना चाहता है और वह निर्धारित रैंकिंग के आसपास है, तो उसे अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स में दाखिला मिलना बिल्कुल तय है। बल्कि, दूसरे कॉलेजों या कोर्स में भी उसका दाखिला पक्का है। जानकारी हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए पहली सूची 19 जुलाई को जारी होनी है। आज CSAS UG 2025 Simulated Rank जारी किया गया है।
DU Undergraduate Admissions 2025 प्रक्रिया शुरू
मालूम हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। विश्वविद्यालय में शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के दूसरे चरण के तहत, छात्र के पास 14 जुलाई रात 11.59 बजे तक पाठ्यक्रम और कॉलेज चुनने का विकल्प होगा। इसके साथ ही DU Undergraduate Admissions 2025 प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके तहत विश्वविद्यालय ने आज स्नातक दाखिले के पहले चरण के लिए छात्रों की सिमुलेटेड रैंक जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla की घर वापसी की सारी तैयारी पूरी, काउंटडाउन शुरू, जानिए क्या है खास कार्यक्रम का आयोजन